आज इजरायल और हमास जंग का 18वां दिन है. इजरायल ने कल रात भीषण बमबारी की है. गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों से लेकर लेबनान सीमा पर हिज्बुल्ला के ठिकानें तक ताबड़तोड़ हमला बोला है. इन हमलों में जहां हिज्बुल्ला के दो आतंकी ठिकाने ध्वस्त हो गए वहीं गाजा पट्टी में ढाई सौ से ज्यादा लोग इन हमलों में मारे गए हैं.