दिल्ली में देश का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग से 23 करोड़ रुपये की ठगी हुई. दिल्ली के गुलमोहर पार्क निवासी रिटायर्ड बैंकर नरेश मल्होत्रा 1 अगस्त से 4 सितंबर के बीच साइबर ठगों का शिकार बने. ठगों ने उन्हें पुलवामा केस में 1300 करोड़ की फंड से जुड़े आधार बैंक अकाउंट का हवाला देकर गिरफ्तारी की धमकी दी. ठगों ने नरेश मल्होत्रा से बैंक अकाउंट, एफडी, लॉकर, घर और बच्चों की जानकारी जुटाई. सुनिए पीड़ित की आपबीती.