Samastipur: युवा क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

बिहार विधानसभा चुनाव में खूनी खेल अभी खत्म नहीं हुआ है. समस्तीपुर के कल्याणपुर विधानसभा से क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए. प्रत्याशी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
युवा क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी संजय दास को मारी गोली. युवा क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी संजय दास को मारी गोली.

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • मॉर्निंग वॉक पर जाते समय अपराधियों ने मारी गोली
  • प्रत्याशी का निजी अस्पताल में चल रहा उपचार
  • आरोपियों को पहचानते हैं घायल प्रत्याशी

बिहार विधानसभा चुनाव में खूनी खेल अभी खत्म नहीं हुआ है. समस्तीपुर के कल्याणपुर विधानसभा से क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए. प्रत्याशी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

समस्तीपुर की कल्याणपुर विधानसभा से क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी संजय दास चुनाव मैदान में हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर स्थित अपने आवास से संजय दास अपने बॉडीगार्ड के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. घर से कुछ दूर चलते ही दो बाइक पर सवार होकर आए चार लोग उन्हें रोककर बात करने लगे. इस दौरान बाइक सवार एक बदमाश ने प्रत्याशी पर गोली चला दी. प्रत्याशी संजय दास के बॉडीगार्ड जब तक अपनी पिस्टल निकालते, बदमाश वहां से फरार हो गए.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

घायल संजय दास को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने संजय दास के पैर में लगी गोली को निकाल कर इलाज शुरू कर दिया है. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की धड़पकड़ करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. 

बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले बदमाश को प्रत्याशी पहचानते हैं. बिहार चुनाव में इससे पहले 24 अक्टूबर को प्रचार के दौरान शिवहर जिले में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement