ब्रेकअप का बदला... फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल से इवेंट मैनेजर को किया बदनाम, पूर्व प्रेमी गिरफ्तार

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में प्रेम प्रसंग के बीच बदले का एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप का बदला लेने के लिए उसके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाई. इस फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल कर उसने महिला को बदनाम करने लगा.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में प्रेम प्रसंग के बीच बदले का एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप का बदला लेने के लिए उसके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाई. इस फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल कर उसने महिला को बदनाम करने लगा. उसके दोस्तों को गुमराह किया. उसे पैसे मांगे और नहीं मिलने पर गाली-गलौच किया. पीड़ित लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 21 वर्षीय अमन कुमार के रूप में हुई है. वो कृष्णा नगर के ओल्ड अनारकली इलाके का निवासी है. केवल कक्षा 5 तक ही पढ़ा हुआ है और पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि अमन ने यह फर्जी अकाउंट अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने के लिए बनाया था, जिसने तीन साल पुराने रिश्ते को हाल ही में समाप्त कर दिया था. पीड़िता की उम्र 25 साल है. वो सिविल लाइंस इलाके में एक इवेंट मैनेजर के रूप में कार्य करती है. 

पीड़ित लड़की ने उत्तर जिला साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कोई व्यक्ति उसकी निजी तस्वीरों का दुरुपयोग करते हुए उसके नाम से एक सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा है. उस प्रोफाइल से उसके दोस्तों और सहकर्मियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है. खुद को संकट में बताकर पैसों की मांग की जा रही है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (प्रतिरूपण), 509 (महिला की मर्यादा का अपमान) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंथिया के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद साइबर टीम ने आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट का तकनीकी विश्लेषण शुरू किया. अकाउंट से जुड़ी जानकारियां मांगी गईं. प्राप्त डेटा के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान हुई. जब पीड़िता को इनकी प्रोफाइल दिखाई गई, तो उसने तुरंत एक को पहचान लिया. वह उसका पूर्व प्रेमी अमन था. पुलिस ने अमन का पता लगाया और कृष्णा नगर स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिए गए. 

इनका इस्तेमाल फर्जी प्रोफाइल बनाने और संचालन में किया गया था. पूछताछ में अमन ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने बताया कि ब्रेकअप से आहत होकर उसने पीड़िता की ऑनलाइन छवि खराब करने की योजना बनाई. उसने सोशल मीडिया पर पीड़िता के नाम और फोटो से एक प्रोफाइल बनाई और जानबूझकर उसके जानने वालों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी ताकि वे उसे असली समझें. इसके बाद उसने खुद को आर्थिक संकट में बताया और मदद के नाम पर उनसे पैसे मांगने लगा. इसके बाद उसके दोस्तों को शक हुआ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement