सगाई, 'अफेयर' और हत्या... प्रेमिका संग मंगेतर को मारा, सबूत मिटाने के लिए जलाया शव

बलरामपुर में एक 18 साल की युवती की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अफेयर का विरोध करने पर अपनी मंगेतर की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद शव जलाकर इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने साजिश बेनकाब कर दिया.

Advertisement
बलरामपुर में शादी से पहले लड़के ने मंगेतर को गला घोंटकर मार डाला. (Photo: X/@balrampurpolice) बलरामपुर में शादी से पहले लड़के ने मंगेतर को गला घोंटकर मार डाला. (Photo: X/@balrampurpolice)

aajtak.in

  • बलरामपुर,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स, उसकी प्रेमिका और प्रेमिका की मां ने मिलकर एक 18 साल की युवती की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोप है कि पहले गला घोंटकर जान ली गई और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान शालिमुनिश के रूप में हुई है. वो बलरामपुर के लालडीह हुसैनाबाद ग्रांट इलाके की रहने वाली थी. कुछ महीने पहले उसकी सगाई पड़ोसी जिले गोंडा के छपिया निवासी इमरान से हुई थी. लेकिन इससे पहले की दोनों की शादी होती, यह रिश्ता एक खौफनाक अंजाम तक पहुंच गया.

Advertisement

बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सगाई के बाद इमरान का सोशल मीडिया के जरिए एक अन्य महिला सकीना से संपर्क हो गया. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. जब शालिमुनिश को इस रिश्ते की जानकारी मिली तो उसने इसका विरोध किया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए.

पुलिस का कहना है कि इसी विरोध के बाद शालिमुनिश को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई. मंगलवार को सकीना ने शालिमुनिश को अपने घर बुलाया. वहां इमरान पहले से मौजूद था. आरोप है कि दोनों ने मिलकर शालिमुनिश का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद वारदात को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई. 

पुलिस के अनुसार, इमरान, सकीना और उसकी मां ज़ैनब ने शव पर केरोसिन डालकर आग लगा दी, ताकि सच्चाई सामने न आ सके. लेकिन जांच में जल्द ही पूरा मामला उजागर हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर इमरान, सकीना और ज़ैनब को गिरफ्तार कर लिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement