अमेरिका: चलती ट्रेन में महिला से रेप, पैसेंजर्स बनाते रहे वीडियो, भड़का गुस्सा

पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में चलती ट्रेन में एक महिला के साथ रेप की घटना हुई है. चौंकाने वाली बात है कि महिला से 40 मिनट तक रेप की वारदात हुई, लेकिन साथी पैसेंजर्स वीडियो बनाते रहे.

Advertisement
चलती ट्रेन में महिला से रेप, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी चलती ट्रेन में महिला से रेप, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • पेंसिल्वेनिया में महिला से रेप
  • पैसेंजर बनाते रहे वीडियो!

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में चलती ट्रेन में एक महिला के साथ रेप की घटना हुई है. चौंकाने वाली बात है कि महिला से 40 मिनट तक रेप की वारदात हुई, लेकिन साथी पैसेंजर्स वीडियो बनाते रहे. पुलिस इस बात से भी हैरान है कि किसी भी पैसेंजर ने 911 पर डायल क्यों नहीं किया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

दक्षिणपूर्वी पेनसिल्वेनिया परिवहन प्राधिकरण के पुलिस प्रमुख ने कहा कि जब महिला के साथ छेड़छाड़ और रेप की घटना को अंजाम दिया गया, तब ट्रेन में करीब दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे. पुलिस को विश्वास नहीं हो रहा है कि ट्रेन में एक भी गवाह ने 911 पर डायल नहीं किया था, वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कुछ दर्शकों ने रेप को फिल्माया है.

बुधवार रात नॉर्थ फिलाडेल्फिया में पुरुष और महिला दोनों एक ही स्टॉप पर ट्रेन में चढ़ गए. अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने परिवहन प्राधिकरण के एक कर्मचारी के 911 कॉल के लगभग तीन मिनट के भीतर जवाब दिया.

इस मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय फिस्टन नगोय को गिरफ्तार किया है. नगोय की गिरफ्तारी के हलफनामे में रेप का विस्तृत समय शामिल हैं, जिसमें उन 40 मिनटों के दौरान महिला बार-बार नगोय को दूर धकेलती हुई दिखाई देती है. हलफनामे से यह स्पष्ट नहीं था कि उन 40 मिनट में कितने यात्री मौजूद थे. 

Advertisement

अपर डार्बी पुलिस विभाग के अधीक्षक टिमोथी बर्नहार्ट ने कहा है कि निगरानी फुटेज से पता चलता है कि अन्य सवार ट्रेन में थे और किसी को कुछ करना चाहिए था. नगोय ने पुलिस को दिए अपने बयान में दावा किया कि वह पीड़िता को जानता था, लेकिन उसका नाम याद नहीं रख सका और कहा कि मुठभेड़ सहमति से हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement