Jharkhand: अंधविश्वास में महिला ने धारदार हथियार से की जेठ-जेठानी की निर्मम हत्या

Jharkhand Latest News: झारखंड के गुमला में एक खौफनाक वारदात हुई है. एक महिला ने अंधविश्वास में आकर अपने ही जेठ और जेठानी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सत्यजीत कुमार / मुकेश कुमार सोनी

  • गुमला,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • अंधविश्वास में महिला ने उठाया खौफनाक कदम
  • धारदार हथियार से की जेठ-जेठानी की हत्या

Jharkhand: झारखंड के गुमला जिले में एक महिला ने अंधविश्वास में आकर अपने जेठ और जेठानी की धारदार हथियार से काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. आरोपी महिला का सुमित्रा देवी है. उसकी उम्र 50 साल बताई गई है. घटना के बाद आरोपी महिला ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है. मामला गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड के बुकमा गांव का है.

Advertisement

आरोपी महिला सुमित्रा देवी ने बताया कि उसका बच्चा काफी दिन से बीमार चल रहे थे. उसे शक था कि उसके जेठ और जेठानी ने डायन बिसाही (ब्लैक मैजिक) कर बच्चे को बीमार कर दिया है. इसी वजह से उसने शुक्रवार रात दोनों की हत्या कर दी.

आरोपी महिला के जेठ का नाम लुंदरा चीक बड़ाईक (70) और मृतक महिला का नाम फुलमा देवी (50) नाम था. 

गांव के लोगों ने बताया कि शुक्रवार दिन में ही लुंदरा चीक बड़ाईक और फूलमा देवी ने गांव में बताया था कि सुमित्रा देवी उन्हें डायन बिसाही कह रही है. इसको लेकर गांव में मीटिंग भी हुई थी. मामले को अपने स्तर से रफा-दफा करने की कोशिश की गई थी. उसके बावजूद शुक्रवार रात में आरोपी महिला सुमित्रा देवी ने अपने जेठ-जेठानी पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे उनकी हत्या हो गई.

Advertisement

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया दिया है. पुलिस आरोपी महिला से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कानूनी के तहत कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement