UP: खेत में काम करने गई महिला की धारदार हथियार से हत्या, बेटी भी घायल, दो के खिलाफ शिकायत

घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ उस स्थान पर पहुंचे जहां से महिला का शव बरामद किया गया था. उन्होंने और कुछ ही दूरी पर रज्जू को भी गंभीर अवस्था में पाया. रज्जू के सिर पर गंभीर धारदार हथियार से चोट के निशान थे. 

Advertisement
 मामला यूपी के संत कबीर नगर जिले का है. मामला यूपी के संत कबीर नगर जिले का है.

आलमगीर

  • संत कबीर नगर,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:12 AM IST
  • परिवार ने दो लोगों के खिलाफ दी तहरीर
  • महिला की मौत, बेटी का चल रहा इलाज
  • पुलिस कर रही गिरफ्तार किए गए दो लोगों से बात

यूपी के संत कबीर नगर जिले के धर्मसिगवॉ थाना क्षेत्र के मुशहरा गांव में खेत में अपनी बेटी के साथ काम करने गई एक महिला की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है. जबकि महिला की बेटी भी खेत में घायल हालत में मिली. मामला 23 मार्च की शाम का है. यहां शांति देवी नामक एक महिला अपनी बेटी रज्जू के साथ अपने खेत में सरसों काटने के लिए गई हुई थी जब देर शाम तक अपने घर नहीं लौटी तो घर वालों ने तलाश शुरू कर दी. इस दौरान गांव के सिवान में महिला का शव मिला जबकि बेट भी घायल अवस्था में मिली.

Advertisement

घटना की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ उस स्थान पर पहुंचे जहां से महिला का शव बरामद किया गया था. उन्होंने और कुछ ही दूरी पर रज्जू को भी गंभीर अवस्था में पाया. रज्जू के सिर पर गंभीर धारदार हथियार से चोट के निशान थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, गंभीर हालत में राज्जो को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. घरवालों की तहरीर पर गांव के रहने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूताछ जारी है. हालांकि इस पूरे मामले में हत्या की वजह का अभी नहीं हो पाया है.

 इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया की मामले की सूचना मिलते पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर इनकी तलाश शुरू कर दी. मां-बेटी के मिलने के बाद बेटी को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया और उसकी मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.  तहरीर  में नामजद  व्यक्तियों को तत्काल हिरासत में लिया गया है और चलो आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement