MP: पति के तानों से त्रस्त पत्नी ने मेट्रिमोनियल साइट पर अपलोड कर दिया प्रोफाइल, मामला फैमिली कोर्ट पहुंचा

पति के तानों से तंग आकर एक महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी फोटो और बायोडेटा डाल दिया, जब पति को इसकी जानकारी मिली तो वह बेहद नाराज हो गया. मामला फैमिली कोर्ट में चला गया...

Advertisement
13 साल पुरानी शादी टूटने के कगार पर  (सांकेतिक-पीटीआई) 13 साल पुरानी शादी टूटने के कगार पर (सांकेतिक-पीटीआई)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • शादी को 13 साल हो चुके हैं और दो बच्चों के माता-पिता हैं दोनों
  • अब फैमिली कोर्ट की ओर से की जा रही सुलह की कोशिश
  • रिश्तेदार ने भेजे साइट पर अपलोड फोटो, बायोडेटा का स्क्रीन शॉट

बात-बात पर ताने मारने वाले पति को सबक सिखाने के लिए भोपाल की एक महिला ने अनोखा रास्ता अपनाया. इस महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल और फोटो अपलोड कर दिए. फिलहाल नाराज पति ने तलाक की अर्जी लगा दी है और मामला फैमिली कोर्ट में है.

दरअसल, मूल रूप से भोपाल में रहने वाली महिला का पति पश्चिम बंगाल में नौकरी करता है. फैमिली कोर्ट की काउंसलर नुरुन्निसा खान ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया पत्नी का आरोप है कि पति अक्सर उसे ताना मारा करता था- 'अच्छा हुआ तुम्हारी शादी मुझसे हो गई नहीं तो कुंवारी रह जाती'.  

Advertisement

गुस्से में चली गई मायके

काउंसलर के मुताबिक इस तरह के ताने पति की ओर से पहले भी मारे जाते थे लेकिन कुछ दिन पहले जब अन्य लोगों के सामने पति ने फिर यही ताना मारा तो पत्नी के सब्र का बांध टूट गया. वो अपने मायके लौट गई. लेकिन उसे पति के ताने फिर भी याद आकर सताते रहे.

पति को पत्नी का मायके जाना सामान्य बात लगा, लेकिन उसके एक रिश्तेदार ने उसे एक दिन जो भेजा उसे देखकर पति के होश फाख्ता हो गए. इस रिश्तेदार ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर इस शख्स की पत्नी के अपलोड किए गए फोटो और बायोडेटा का स्क्रीन शॉट भेजे थे.  

अपनी प्रोफाइल में पत्नी ने बकायदा यह भी लिखा था कि जल्द उसका तलाक होने वाला है'. पत्नी के इस कदम के बाद दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने तलाक का केस लगा दिया और मामला फैमिली कोर्ट पहुंच गया.

Advertisement

पत्नी के कदम से पति नाराज

काउंसलर नुरुन्निसा खान ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि पत्नी एक सामान्य गृहिणी है और आवेश में आकर उसने पति को सबक सिखाने के लिए यह कदम उठा लिया था और उसका दूसरी शादी जैसा कोई इरादा नहीं था.

हालांकि पति का पारा चढ़ा हुआ है और वो पत्नी के इस कदम से बेहद नाराज है. पति का कहना है कि मैट्रिमोनियल साइट पर पत्नी का प्रोफाइल रिश्तेदारों तक ने देख लिया जिसकी वजह से परिवार और समाज में उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

काउंसलर नुरुन्निसा खान ने बताया, “दोनों की शादी को करीब 13 साल हो चुके हैं और उन्हें इस शादी से दो बेटे हैं, लिहाजा पति-पत्नी को समझाया जा रहा है कि कोई भी कदम उठाने से पहले वह बेटों के भविष्य के बारे में जरूर सोच लें. कई राउंड की काउंसलिंग के बाद उम्मीद है कि दोनों के बीच समझौता जल्दी हो जाएगा.”


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement