पश्चिम बंगाल: चोरी के संदेह में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, वायरल हुआ वीडियो तो शुरू हुई जांच

हुगली जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां सिविक वॉलिंटियर के यूनिफॉर्म में एक युवक और जंगल कमांडो की यूनिफॉर्म में कुछ लोग दो युवकों को बेरहमी से पीट रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू हुई है.

Advertisement
Mob Lynching Mob Lynching

अनुपम मिश्रा

  • हुगली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • जगद्धात्री पूजा विसर्जन के दौरान हुई घटना
  • चोरी के संदेह में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां सिविक वॉलिंटियर के यूनिफॉर्म में एक युवक और जंगल कमांडो की यूनिफॉर्म में कुछ लोग दो युवकों को बेरहमी से पीट रहे हैं. घटना चंदन नगर इलाके की बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक कल जगद्धात्री पूजा विसर्जन के दौरान दो युवकों को मोबाइल चोरी करने के संदेह में पकड़ा गया था. इसी के बाद इन दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई. इस दौरान काफी संख्या में भीड़ दोनों युवकों की पिटाई करती नजर आ रही है. 

Advertisement

हालांकि कल इस विषय में चंदन नगर पुलिस थाने में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. आज जब इस तरह का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने फतेह स्पोर्ट्स मामले की जांच शुरू की है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जगद्धात्रि पूजा के दौरान प्राइवेट कंपनी के कई गार्डों को भी सुरक्षा के लिए काम पर लगाया जाता है. वीडियो की मदद से पुलिस मामले में शामिल युवकों की तलाश करने में जुटी हुई है.

कुछ दिनों पहले कोलकाता में एक सिविक वॉलिंटियर का वीडियो वायरल हुआ था जहां उसे चोरी के संदेह में पकड़े गए एक युवक की छाती पर अपना बूट रखे हुए देखा गया था. बाद में कोलकाता पुलिस कमिश्नर को इस मामले में माफी मांगकर विभागीय जांच शुरू करनी पड़ी थी.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि जगद्धात्री पूजा के दौरान कई लोग चोरी के आरोप में पकड़े जाते हैं और इस दौरान बाद में उन्हें छोड़ भी दिया जाता है.2 मिनट 27 सेकंड की इस वीडियो में युवकों को फाइबर स्टिक और लात घूंसों से बुरी तरह पीटते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement