बंगाल: हथेली पर पासवर्ड...FB से सुलझी नेशनल कराटे खिलाड़ी की मौत की गुत्थी

बाली गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ने वाली 15 वर्षीय किशोरी व 19 साल के सन्नी खान की दोस्ती फेसबुक के जरिये से हुई थी. कुछ दिनों बाद किशोरी को पता चला कि सन्नी शादीशुदा है.

Advertisement
फेसबुक की मदद से पुलिस ने सॉल्व किया केस फेसबुक की मदद से पुलिस ने सॉल्व किया केस

बैधनाथ झा

  • हावड़ा,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • 15 वर्षीय कराटे खिलाड़ी की मौत की गुत्थी सुलझी
  • पूर्व बर्दवान के गलसी से आरोपी हुआ गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में नेशनल लेवल की कराटे खिलाड़ी व आठवीं कक्षा की छात्रा की रहस्यमय मौत (national karate player suicide) के मामले को सुलझा लिया गया है. फेसबुक (Facebook) की मदद से पुलिस ने मामले को सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है. लड़के पर किशोरी को ब्लैकमेल करने का आरोप था. मामले की जांच में कर रही पुलिस के पास आरोपी का कोई पता नहीं था.

Advertisement

आरोपी फेसबुक के माध्यम से किशोरी को ब्लैकमेल करता था. इसलिए आरोपी के बारे में पूरी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक के हेडक्वार्टर से संपर्क साधा और आरोपी के बारे में पूरी जानकारी निकाली.

आरोपी की सारी जानकारियां मिलते ही मंगलवार की रात को पुलिस ने उसे पूर्व बर्दवान के गलसी से गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को आरोपी को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है.

खुल गया था शादीशुदा होने का राज

बाली गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ने वाली 15 वर्षीय किशोरी व 19 साल के सन्नी खान की दोस्ती फेसबुक के जरिये से हुई थी. दोस्ती परवान चढ़ी और इसी बीच किशोरी ने अपनी कुछ निजी तस्वीरें सन्नी के साथ साझा कर दीं. कुछ दिनों बाद किशोरी को पता चला कि सन्नी शादीशुदा है. यह जानते ही उसने खुद को उससे अलग करना शुरू कर दिया, लेकिन सन्नी को यह मंजूर नहीं था. वह किशोरी को ब्लैकमेल करने लगा. उसने धमकी दी कि दोस्ती तोड़ने पर वह सारी तस्वीरें वायरल कर देगा.

Advertisement

धमकियों के बाद युवती ने लगाई फांसी

चार जुलाई को उसने फिर से तस्वीर वायरल करने की धमकी दी. धमकी से तंग आकर पांच जुलाई की शाम युवती ने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. खुदकुशी करने के पहले किशोरी ने अपने मोबाइल का पासवर्ड अपनी हथेली पर लिख दिया था. पुलिस ने मोबाइल जब्त कर मामले की जांच शुरू की. किशोरी के फेसबुक अकाउंट से सन्नी खान का नाम पुलिस को मिला. पुलिस ने अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक हेडक्वार्टर से संपर्क साधा और सन्नी खान के फेसबुक अकाउंट से संबंधित सारी जानकारियां मांगी. जानकारियां मिलते ही पुलिस पूर्व बर्दवान पहुंची और गलसी से उसे गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement