रस्म के बीच दुल्हन का शादी से इनकार, बारातियों की पिटाई, दूल्हे को उठाकर सड़क पर फेंका

रीवा जिले के मऊगंज थाना के वनपाढ़र गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर दुल्हन ने यह कहकर शादी से इनकार कर दिया कि दूल्हा एक मानसिक रोगी है. दुल्हन पक्ष पर आरोप है कि उन्होंने बारातियों को बंधक बनाकर जमकर पीटा और दूल्हे को घसीट कर बाहर फेंक दिया.

Advertisement
बारातियों को बंधक बनाकर पीटा, दुल्हे को घसीट कर बाहर फेंका बारातियों को बंधक बनाकर पीटा, दुल्हे को घसीट कर बाहर फेंका

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • दुल्हन ने दूल्हे को मानसिक रोगी बताया
  • दूल्हे को घसीटते हुए फेंकने का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के रीवा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर लड़की वालों ने बारातियों की जमकर पिटाई की. मंडप से उठाकर दूल्हे को भी बीच सड़क पर फेंक दिया. दुल्हन का कहना है कि दूल्हे की मानसिक स्थिति खराब थी. जिसकी वजह से उसने शादी से इनकार कर दिया. दूल्हे को घसीटने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बताशे फेंकने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.  

Advertisement

परम्परा के अनुसार द्वारचार के समय बारात में आए कुछ लोग दुल्हन पक्ष की महिलाओं पर बताशे फेंक रहे थे. आरोप है कि इन बारातियों ने महिलाओं को निशाना बनाकर बताशे मारे. इस पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई पर उस समय किसी तरह से यह विवाद शांत हो गया. कहा जा रहा है कि जयमाल के समय बारात में शामिल कुछ युवक दुल्हन को छू रहे थे. यह देख कर लड़की पक्ष के लोगों ने लाठियां निकाली और दूल्हे समेत अन्य बारातियों को बंधक बनाया और पीटना शुरू कर दिया.

बारात बिना दुल्हन लेकर लौट गई  

एएसपी शिव कुमार ने बताया कि शादी की रस्मों के दौरान दूल्हा-दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया था. लड़के के पिता ने बंधक बनाने का आरोप लगाया था. उधर लड़की पक्ष का कहना है कि जिस लड़के से उसका विवाह संपन्न होने जा रहा था  उसकी दीमागी हालत ठीक नहीं है. जयमाल के समय दूल्हा अजीब हरकत कर रहा था. ये लोग उसकी मानसिक हालत को छुपाकर शादी कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रजामंदी करा कर विवाद को शांत कराया. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया था और बारात बिना दुल्हन लिए ही लौट गई. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement