वाराणसी के एक निजी स्कूल की महिला शिक्षिका ने स्कूल के डीन पर यौन शोषण के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर डीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
रात में अपने फ्लैट पर आने का दबाव बनाया
सिगरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को शिक्षिका की शिकायत पर स्कूल के डीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एक दिन जब वह खाली क्लासरूम में फोन पर बात कर रही थीं, तभी डीन वहां आया और जबरन उसका मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद उसने गाली-गलौज की और रात में अपने फ्लैट पर आने का दबाव बनाया.
बात मानने से इनकार किया तो नौकरी से निकाला
पीड़िता ने यह भी बताया कि जब उसने डीन की बात मानने से इनकार किया तो स्कूल प्रबंधन ने बिना किसी नोटिस के उसे नौकरी से निकाल दिया. महिला टीचर का कहना है कि इस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग स्कूल की सीसीटीवी फुटेज में मौजूद है, जो उसके दावे की पुष्टि कर सकती है.
पहले भी कई महिला शिक्षकों पर यौन संबंध बनाने का दबाव रहा
शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया कि डीन पहले भी कई महिला शिक्षकों पर इसी तरह यौन संबंध बनाने का दबाव बना चुका है. जो भी महिला इसका विरोध करती है, उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है. पीड़िता का कहना है कि वह अब अन्य पीड़ित शिक्षिकाओं की भी मदद करना चाहती है और इस तरह के उत्पीड़न को सामने लाना चाहती है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों को खंगाला जा रहा है. साथ ही स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है. मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है.
aajtak.in