दिल्ली: किर्गिस्तान की महिला और उसके 13 महीने के बेटे की हत्या, चाकू से किया गया वार

पुलिस के मुताबिक, महिला पर पांच और बेटे पर चार से पांच बार चाकू से वार किए गए हैं. दोनों के शव बेड पर मिले. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. महिला के पति का नाम विनय चौहान है.

Advertisement
इसी घर में हुई महिला और उसके बच्चे की हत्या इसी घर में हुई महिला और उसके बच्चे की हत्या

तनसीम हैदर / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • दिल्ली के कालकाजी का मामला
  • महिला की पति से हुई थी लड़ाई

नई दिल्ली के कालकाजी में किर्गिस्तान की महिला और उसके बेटे की हत्या का मामला सामने आया है. इस दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. जांच में पता चला है कि महिला अपने 13 महीने के बेटे के साथ रात में ही के-22 कालकाजी में रहने आई थी. दोनों की चाकू से वार कर हत्या की गई है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, महिला पर पांच और बेटे पर चार से पांच बार चाकू से वार किए गए हैं. दोनों के शव बेड पर मिले. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. महिला के पति का नाम विनय चौहान है. 

महिला की पति के साथ हुई थी लड़ाई

हत्या की जानकारी के बाद सीनियर पुलिस अफसर और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की. शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला मिस्कल ज़ुमाबेवा की अपने पति विनय के साथ अस्पताल जाने को लेकर झड़प हुई थी. इसके बाद विनय रात को घर से निकल गया और सुबह तक अपने दोस्त वाहिद के पास रहा. 
 
इसके बाद मिस्कल ने अपनी दोस्त मतलुबा मदुसमोनोवा (उज्बेकिस्तान की नागरिक) को कॉल की. मतलुबा और उसका दोस्त अवनीश उसे हॉस्पिटल ले गया. बाद में मतलुबा के घर पर ही मिस्कल और उसके बेटे का शव मिला. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement