Uttarakhand: टोल मांगने पर कार सवार युवकों ने चला दी तलवार, 2 टोल कर्मचारी घायल

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर (Uttarakhand Udham Singh Nagar) में टोला प्लाजा (Toll Plaza) पर कार सवाल युवकों ने टोल मांगने पर तलवार चला दी. इससे दो कर्मचारी घायल हो गए. टोल प्लाजा के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
टोल मांगने पर कार सवार युवकों ने चला दी तलवार.  (Representative image) टोल मांगने पर कार सवार युवकों ने चला दी तलवार. (Representative image)

रमेश चन्द्रा

  • उधमसिंह नगर,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST
  • उधम सिंह नगर का मामला, घटना CCTV में कैद
  • पुलिस ने दर्ज की FIR, पर नहीं हुई गिरफ्तारी

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में किसानों के नाम पर टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर टोल न देने को लेकर जमकर बवाल हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि लोग खून खराबे पर उतारू हो गए. इस दौरान कुछ लोगों ने तलवारें चला दीं, जिससे दो कर्मचारी घायल हो गए हैं. ये पूरा मामला टोल प्लाजा पर लगे CCTV में कैद हो गया. शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

जनपद के किच्छा में चुटकी देवरिया टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह किसानों की आड़ में टोल न देने की जिद पर अड़े कार सवारों ने कर्मचारियों पर तलवारें चला दीं. इस घटना में दो कर्मचारी जख्मी हो गए. कार रुद्रपुर से किच्छा की ओर जा रही थी. टोल न देने पर जब उसे रोका गया तो कार में सवार लोगों ने कर्मचारियों से गाली-गलौज की. उसके बाद तलवारें निकाल लीं. इस घटना में कर्मचारी अजय और अरुण जख्मी हो गए. दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया.

किसान आंदोलन के बाद से विवाद

इस मामले में टोल प्रबंधक राहुल शर्मा की ओर से पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है. बता दें कि किसान आंदोलन के बाद से लगातार टोल न देने को लेकर विवाद होते रहे हैं.

Advertisement

पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू

टोल प्लाजा चुटकी देवरिया के मैनेजर राहुल शर्मा ने बताया कि सुबह बिना फास्टैग एक गाड़ी आई थी. टोल मांगा, तब उन्होंने कर्मचारियों पर हमला बोल दिया, जिससे दो कर्मचारी घायल हो गए हैं. पुलिस को तहरीर दे दी है. वहीं SP सिटी ममता वोहरा ने बताया कि उधम सिंह नगर के देवरिया टोल प्लाजा पर आज सुबह एक सूचना मिली थी कि कुछ लोगों में टोल टैक्स को लेकर मारपीट हो गई थी. इसमें तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement