उत्तराखंड: रेस्टोरेंट में विवाद के बाद मारपीट, स्टिक से सिर पर हमला, शख्स की मौत, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून में बीते 25 नवंबर को हुए विवाद में विनीत अरोड़ा ने चमोली के रहने वाले 28 वर्षीय विपिन रावत के सिर पर बेसवॉल स्टिक से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीडित की रविवार सुबह मंहत इंद्रेश अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक रेस्टोरेंट में बीते 25 नवंबर को विवाद हो गया. विवाद दो युवतियों से शुरू हुआ, जिसके बाद उनके साथ आए युवक भी इसमें शामिल हो गए. झगड़ा इतना बढ़ा कि एक युवक ने दूसरे युवक के सिर पर बेसवॉल स्टिक से वार कर दिया. हमले में घायल शख्स को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

बीते 25 नवंबर को देहरादून में हुए विवाद में विनीत अरोड़ा ने चमोली के रहने वाले 28 वर्षीय विपिन रावत के सिर पर बेसवॉल स्टिक से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीडित की रविवार सुबह मंहत इंद्रेश अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस पर आरोप हैं कि वो मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है और आरोपियों पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि मामले को रफा-दफा करने की पूरी कोशिश की जा रही है.  

इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आनन-फानन में चौकी प्रभारी लखीबाग प्रवीण सैनी को निलंबित कर दिया. इस मामले में आरोपी विनीत अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में पीड़ित की मौत के बाद एफआईआर में धारा 302 बढ़ा दी गई. आरोपी को रविवार दोपहर करीब 3.45 बजे प्रिंस चौक के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे आज कोर्ट में भी पेश किया जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement