नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के मॉर्डन महागुन सोसाइटी में एक नाबालिग छात्र ने 15वीं मंजिल से छलांग लगा कर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि छात्र अपने त्वचा की रंग को लेकर परेशान था.सांवले रंग का होने के चलते वह डिप्रेशन में था और इस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया. सूचना मिलते है पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के महागुन मॉडर्न सोसाइटी में रहने वाले किशोर ने बीते 6 मार्च की सुबह अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पूछताछ में बताया कि छात्र सांवला रंग होने के कारण मानसिक अवसाद में था, वह अपने रंग को लेकर परेशान रहता था और अकसर परिवार के सदस्यों से शिकायत करता था. छात्र के माता-पिता अलग अलग रहते है इस एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अभी इस मामले में तहरीर नहीं दी गई है.
आपको बता दे कि पिछले एक साल के दौरान शहर में आत्महत्याओं के मामले तेजी से बढ़े हैं. करीब 500 लोग अब तक सुसाइड कर चुके हैं, कोरोना काल के दौरान आर्थिक बदहाली बढ़ने और अवसाद की वजह से यह मामले और बढ़े हैं.
अरविंद ओझा / भूपेन्द्र चौधरी