बुलंदशहर: बाइक टकराने पर होमगार्ड ने दो युवकों को बेल्ट से पीटा, अब हुआ एक्शन

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक होमगार्ड द्वारा दो युवकों को बेल्ट से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाइक टकरा जाने के बाद होमगार्ड द्वारा दोनों युवकों को चमड़े की बेल्ट से पीटा गया, जिसके बाद वीडियो ने सुर्खियां बटोरी. 

Advertisement
वायरल वीडियो के बाद लिया गया एक्शन वायरल वीडियो के बाद लिया गया एक्शन

मुकुल शर्मा

  • बुलंदशहर,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • बुलंदशहर में होमगार्ड ने दो युवकों को पीटा
  • बाइक टकराने की वजह से की पिटाई

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक होमगार्ड द्वारा दो युवकों को बेल्ट से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाइक टकरा जाने के बाद होमगार्ड द्वारा दोनों युवकों को चमड़े की बेल्ट से पीटा गया, जिसके बाद वीडियो ने सुर्खियां बटोरी. 

वीडियो वायरल होने के बाद होमगार्ड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी भी हुई है. ये घटना 29 जुलाई की बताई जा रही है, जहां बुलंदशहर के जहांगीराबाद में राहुल, नरेंद्र नाम के दो लड़के बाइक से सफर कर रहे थे. 

Advertisement


इसी दौरान होमगार्ड धर्मवीर से दोनों युवकों की बाइक टकरा गई. इसी के बाद होमगार्ड ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई की. इस पूरे मामले के बाद दोनों में से एक युवक राहुल द्वारा होमगार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. 

पुलिस द्वारा इस मामले में एक्शन लिया गया है और होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है. जब होमगार्ड द्वारा इन युवकों की पिटाई की जा रही थी, तब वहां पर बड़ी संख्या में लोग खड़े बस देख रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement