अमेरिकाः मोटेल में जबरन घुसना चाहता था अश्वेत, रोका तो भारतीय मैनेजर की गला दबाकर हत्या

गुजरात के नवसारी की निवासी मेहुल वशी पिछले कई वर्षों से अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ अमेरिका में रहते थे. नवसारी में उनकी परिजनों ने बताया कि मेहुल वशी अमेरिका के अटलांटा में रेड मोटेल में बतौर जनरल मैनेजर काम करते थे.

Advertisement
मेहुल वशी अपने परिवार के साथ अटलांटा में रहते थे मेहुल वशी अपने परिवार के साथ अटलांटा में रहते थे

गोपी घांघर

  • नवसारी,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST
  • भारतीय नागरिक की हत्या से परिवार में मातम
  • मोटेल में घुसने की कोशिश कर रहा था आरोपी

अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय नागरिक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप एक अश्वेत अमेरिकी नागरिक पर है. उनकी मौत से गुजरात में उनके घर पर मातम पसरा हुआ है. मृतक एक बड़ी अमेरिकी कंपनी के मोटेल में काम करते थे.
 
जानकारी के मुताबिक गुजरात के नवसारी की निवासी मेहुल वशी पिछले कई वर्षों से अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ अमेरिका में रहते थे. नवसारी में उनकी परिजनों ने बताया कि मेहुल वशी अमेरिका के अटलांटा में रेड मोटेल में बतौर जनरल मैनेजर काम करते थे. 

Advertisement

इसी दौरान एक ब्लैक अमेरिकी गैर कानूनी तरीके से उनके मोटेल में घुसने की कोशिश कर रहा था. जब वहां के स्टाफ और मैनेजर मेहुल वशी ने उसे रोकने की कोशिश की तो, उस अश्वेत अमेरिकी ने मेहुल पर हमला कर उनका गला दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

देखेंः आज तक Live TV

मेहुल की हत्या की खबर जैसे ही गुजरात के नवसारी में उनके परिवार को मिली तो वहां मातम छा गया. वे पिछले 8 साल से अमेरिका में रह रहे थे. मृतक मेहुल के भाई गौरांग वशी ने बताया कि दो साल पहले ही परिवार की एक शादी में मेहुल अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए थे. अब यकीन नहीं होता कि अचानक इस तरह से उनकी हत्या कर दी गई है. गौरांग ने कहा कि जिसने भी ये किया है, उसे सख्त सजा जरूर मिलनी चाहिए. 

Advertisement

पिछले कुछ वर्षो के दौरान अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के साथ लूट के इरादे हत्या करने के मामलों में काफी बढोत्तरी दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक मेहुल वशी का पोस्टमार्टम हो चुका है. अब वहीं अमेरिका में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement