राजस्थान: नवव‍िवाह‍िता की हुई मौत तो मायके और ससुराल वालों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मौत हुई तो मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए व‍िवाद खड़ा द‍िया ज‍िसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट की नौबत आ गई.

Advertisement
नवव‍िवाह‍िता की मौत के बाद हुआ व‍िवाद. नवव‍िवाह‍िता की मौत के बाद हुआ व‍िवाद.

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत पर हुआ हंगामा
  • मायके और ससुराल वालों के बीच जम कर हुई मारपीट
  • 9 माह पूर्व मृतका की हुई थी शादी

राजस्थान के धौलपुर जिले में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत पर हुए हंगामे के बीच दोनों पक्षों मारपीट हो गई. सरकारी अस्पताल में एकजुट हुए मायके वालों और ससुरालों में कहासुनी हो गई ज‍िसके बाद मामला तूल पकड़ गया और दोनों ओर से कुछ रिश्तेदारों के साथ जमकर लात-घूंसे चले.  

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश कर मामला शांत कराया. सैपऊ के सरकारी अस्पताल पर जुटी भीड़ के बीच जम कर हुई मारपीट का पूरा मामला सामने आया है.

Advertisement

बता दें कि सैपऊ थाना इलाके के गांव गढ़ी लज्जा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मौत हो गई थी. 22 वर्षीय गुड़िया का घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिला है.

9 महीने पहले हुई थी शादी 

मायके वालों की तरफ दहेज हत्या के ल‍िए ससुराल वालों पर आरोप लगाया गया. बताया गया है कि महिला की करीब 9 माह पूर्व शादी हुई थी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया जहां मायके और ससुराल के लोग मौके पर एकजुट हो गए और दोनों ओर से हुई तनातनी के बाद आपस में दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई है.

उधर पुलिस ने मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम करा दिया है. घटना को लेकर पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले को लेकर अनुसंधान कर कार्यवाही जारी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement