UP: सफाई कर्मी की एक्सीडेंट में मौत के बाद साथी कर्मचारियों ने किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में कुछ सफाई कर्मचारी सुबह सफाई कर रहे थे. इस दौरान रामू यादव नाम का सफाई कर्मचारी रोड के किनारे खड़ा हुआ था. तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही वैगनआर गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी जिससे रामू यादव की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

Advertisement
lucknow lucknow

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • सफाई कर्मचारी की एक्सीडेंट में मौत होने के बाद कर्मचारियों ने किया हंगामा
  • पुलिस ने सफाई कर्मचारियों को खदेड़ने के लिए किया लाठीचार्ज
  • पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को किया गिरफ्तार

यूपी के लखनऊ शहर में सफाई कर्मचारी की एक्सीडेंट में मौत होने के बाद साथी सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा काटा. साथी सफाई कर्मचारियों की मांग थी कि आरोपी ड्राइवर को थाने से बाहर निकालें. इसके बाद पुलिस ने सफाई कर्मचारियों को खदेड़ने के लिए उन पर जमकर लाठीचार्ज किया. हालांकि, कर्मचारियों ने काफी तादाद में थाने का घेराव भी किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में कुछ सफाई कर्मचारी सुबह सफाई कर रहे थे. इस दौरान रामू यादव नाम का सफाई कर्मचारी रोड के किनारे खड़ा हुआ था. तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही वैगनआर गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी जिससे रामू यादव की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

हालांकि, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया लेकिन सफाई कर्मचारी आरोपी को बाहर निकालने की बात करते रहे थे. इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे सफाई कर्मचारियों को खदेड़ने के लिए उन पर लाठीचार्ज कर दिया. कुछ देर बाद काफी समझाने के बाद सफाई कर्मचारी वापस चले गए.

गोमती नगर एसीपी शालिनी श्रीवास्तव के मुताबिक, सुबह एक सफाई कर्मचारी की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी जिसके बाद साथी सफाई कर्मचारी हंगामा करने लगे. पुलिस ने तुरंत ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन सफाई कर्मचारी ड्राइवर को थाने से बाहर निकालने की मांग कर रहे थे. इसके बाद शाम को बड़ी तादाद में सफाई कर्मचारी इकट्ठा होकर थाने के बाहर हंगामा कर रहे थे. पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया है. साथ ही आरोपी पर 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उस पर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement