कानपुर: सिपाही के पति ने सभासद की पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाया, अस्पताल में मौत

मृतक महिला अर्चना के मकान में महिला सिपाही उषा अपने पति अवनीश के साथ किराए पर रहती थी. रविवार की रात को अर्चना किचन में खाना बना रही थी तभी अवनीश ने अचानक आकर पेट्रोल डालकर उनके बच्चों और उनपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी.

Advertisement
आरोपी ने मकान मालकिन और दो बच्चों को आग के हवाले कर दिया था.(सांकेतिक तस्वीर) आरोपी ने मकान मालकिन और दो बच्चों को आग के हवाले कर दिया था.(सांकेतिक तस्वीर)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • आरोपी के डिप्रेशन में होने की बात कही जा रही है
  • किराए पर अर्चना के मकान में रहते थे आरोप और पत्नी
  • अर्चना के पति भी अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में महिला सिपाही के पति द्वारा मकान मालिक की पत्नी और उनके दो बच्चों की पेट्रोल डालकर आग लगाए जाने के चलते मौत हो गई. घटना रविवार रात की है. महिला सिपाही के पति द्वारा जलाई गई महिला और दोनों बच्चों का अस्पातल में इलाज चल रहा था. जिंदगी और मौत से जूझ रहे तीनों ने अंत में दम तोड़ दिया. अर्चना के पति जितेंद्र सभासद हैं. इस घटना में वह भी झुलस गए थे. उनका अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement

बता दें कि मृतक महिला अर्चना के मकान में महिला सिपाही उषा अपने पति अवनीश के साथ किराए पर रहती थी. रविवार की रात को अर्चना किचन में खाना बना रही थी तभी अवनीश ने अचानक आकर पेट्रोल डालकर उनके बच्चों और उनपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी.तीनों घायलों को कानपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार को तीनों की मौत हो गई.

आग लगाने के बाद आरोपी अवनीश का भी भागते वक्त एक्सीडेंट हो गया था. वह अभी हॉस्पिटल में भर्ती है. एसएसपी कानपुर देहात केशव चौधरी का कहना है अभी तक आरोपी के डिप्रेशन में होने के चलते यह कदम उठाने की बात सामने आ रही है. बाकी मामले की जांच की जा रही है. तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अर्चना का पति जितेंद्र सिंह कानपुर देहात में पार्षद है इस घटना से पूरे कानपुर देहात में गम का माहौल है. दोनों बच्चों में बड़ी बेटी 5 साल की थी तो छोटा बेटा डेढ़ साल का था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement