उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके में एक के बाद एक घर में घुसकर अज्ञात हमलावर ने दो महिलाओं को चाकू मारकर घायल कर देता था और बाद में आरोपी रहस्यमय तरीके से फरार हो जाता था
महिलाओं पर इस तरह के हमले से इलाके में दहशत का माहौल था. हमलावर ने एक ही इलाके में जब दूसरी महिला पर चाकू से हमला किया तो पुलिस को शक हुआ कि हो न हो ये कोई साइको है.
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम को लगाया गया. सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा गाजियाबाद पुलिस कर रही है. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सोनू है. उसकी उम्र 35 साल है. सोनू मज़दूरी करता है.
इसे भी क्लिक करें --- प्रयागराजः जीवन ज्योति हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर एके बंसल की हत्या का मास्टरमाइंड 4 साल बाद गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिन दो महिलाओं पर उसने हमला किया था, उनसे पहले से न कोई उसकी जान पहचान थी और न ही कोई दुश्मनी. बस उसका मन किया तो घर से चाकू उठाया और हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी की शादी साल 2015 में हुई थी. शादी के एक महीने बाद आरोपी सोनू की पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. ऐसा लगता है कि उसके बाद से सोनू को महिलाओं से नफरत सी हो गई है. शायद इसी वजह से वो महिलाओं पर हमले कर रहा था. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
अरविंद ओझा