UP: किसान को मिला 10 करोड़ का मुआवजा तो बदमाशों ने बेटे को अगवा कर मांगी 2 करोड़ की फिरौती

जेवर कस्बे से संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र अगवा हो गया था जिसकी बाइक खेत में लावारिस पड़ी मिली थी. लड़के के फोन से अज्ञात लोगों ने रविवार की सुबह परिजनों को फोन किया. लड़के के पिता का कहना है कि कॉल करने वाले ने उनसे 2 करोड़ रुपए की मांग की. पेशे से किसान परिवार के सदस्य ओमवीर सिंह की जमीन एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की गई है जिसके एवज में पिता को करीब 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला है.

Advertisement
घटना उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की है.(सांकेतिक फोटो) घटना उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की है.(सांकेतिक फोटो)

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 12 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • कॉल डिटेल्स निकाल पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा
  • किसान को मिला था 10 करोड़ का मुआवजा

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक किसान के बेटे का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्र को बदमाशों के चंगुल से सकुशल बरामद किया गया है. जेवर कस्बे से 4 दिन पहले अगवा हुए किसान के बेटे की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था. नोएडा पुलिस ने बुधवार को तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

दरअसल, जेवर कस्बे से संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र अगवा हो गया था जिसकी बाइक खेत में लावारिस पड़ी मिली थी. लड़के के फोन से अज्ञात लोगों ने रविवार की सुबह परिजनों को फोन किया. लड़के के पिता का कहना है कि कॉल करने वाले ने उनसे 2 करोड़ रुपए की मांग की. पेशे से किसान परिवार के सदस्य ओमवीर सिंह की जमीन एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की गई है जिसके एवज में पिता को करीब 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला है. 

फिरौती की कॉल आने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. घरवालों ने कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अपहरण का ये मामला शहर कोतवाली पुलिस के सामने आया, लिहाजा पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देनी शुरू कर दी और सर्विलांस के जरिए कई मोबाइल मोबाइल नंबरों की सीडीआर और लोकेशन निकाली गई.

Advertisement

इस दौरान पुलिस ने बंधा कट पर रास्ता ब्लॉक कर संदिग्ध गाड़ी में 3 लोग अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी में पिछली सीट पर हाथ पैर और मुंह बंधे हुए अपहृत युवक मनु शर्मा भी मौजूद था, उसको भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया.

देखें- आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement