UP: शारदा की सहायक नहर में फंसी डॉल्फिन को मछुआरों ने काटा, दो गिरफ्तार

मामला सीतपुर के हरगांव थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव का है. सीतापुर हरगांव रेंज वन विभाग के वनरक्षक कमलेश कुमार ने इस मामले को लेकर पुलिस के पास तहरीर दी थी.

Advertisement
मछुआरों ने डॉल्फिन मछली को नदी से बाहर निकालकर काट दिया. मछुआरों ने डॉल्फिन मछली को नदी से बाहर निकालकर काट दिया.

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • डॉल्फिन को मछुआरों ने बाहर निकालकर काटा
  • दो मछुआरों के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सहायक नहर शारदा में फंसी एक डॉल्फिन को स्थानीय मछुआरों ने बचाने की बजाए काट दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दो मछुआरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

डॉल्फिन के मारे जाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने एक्शन लिया. गिरफ्तार किए गए मछुआरों के खिलाफ भारतीय वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है.

Advertisement

मामला सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के भगौतीपुर गांव का है. सीतापुर हरगांव रेंज वन विभाग के वनरक्षक कमलेश कुमार ने इस मामले को लेकर पुलिस के पास तहरीर दी थी. उन्होंने शिकायत में बताया कि 16 मई को दोपहर दो बजे उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि शारदा सहायक पोषक नहर के पास स्थानीय लोगों ने डॉल्फिन का शिकार किया है.

घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि पृथ्वी व मिथुन व इनके अज्ञात दर्जनों साथियों ने डॉल्फिन का शिकार कर उसे गायब कर दिया. बाद में तस्वीरें सामने आने के बाद पता चला कि डॉल्फिन को काट दिया गया. उन्होंने अपनी शिकायत में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement