उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में फौजी बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर पिता पर हमला कर दिया. बेटे ने पिता के हाथों की उंगलियां और प्राइवेट पार्ट काट दिए. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर के काशीपुर के कचनाल गाजी कुमाऊं कॉलोनी के रहने वाले किशन बहादुर ने पुलिस से शिकायत कर कहा है कि बीते 26 दिसंबर की शाम को उनके बेटे अर्पित थापा और उसके दोस्तों ने धारदार हथियार से मारने की नीयत से उन पर हमला कर दिया. इसी के साथ बाएं हाथ की उंगलियां और प्राइवेट पार्ट काट दिया.
आरोपी है कि पीड़ित के बेटे अर्पित सहित 4 युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वे तीन युवकों को पहचानते हैं, वह युवक को नहीं पहचान सके. इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया और बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद जब पीड़ित के भाई को पता चला तो वे अस्पताल ले गए. आरोप है कि पीड़ित के बेटे अर्पित ने भतीजे विशाल थापा को फोन किया और भाई व भतीजे विशाल को जान से मारने की धमकी दी.
घटना को लेकर क्या बोले एसपी?
एसपी अभय सिंह ने कहा कि पीड़ित ने घटना के काफी दिनों बाद सूचना दी. इसके बाद प्रतापपुर पुलिस चौकी इंचार्ज से मामले की जांच कराई गई, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया है. घटना का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित का पुत्र अर्पित थापा सेना में है और वह इनसे अलग रहते हैं. किसी बात को लेकर इनका आपस में मनमुटाव रहता था. अर्पित किसी बात को लेकर उन पर संदेह करता था. इस मामले में डॉक्टरों के बयान दर्ज किए जाने के बाद और अन्य जांचें पूरी करने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है.
रमेश चन्द्रा