दिल्ली के वजीरपुर में डबल मर्डर, हत्या के इरादे से आए लोगों को उतारा मौत के घाट!

दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां हत्या के इरादे से आए तीन लोगों में से दो की मौके पर मौजूद लोगों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि इस डबल मर्डर के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां हत्या के इरादे से आए तीन लोगों में से दो की मौके पर मौजूद लोगों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि इस डबल मर्डर के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आई है.

पुलिस ने बताया कि वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में दो लोगों की हत्या की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंची टीम को शुरुआती जांच में पता चला कि तीन लोग अनुज उर्फ इल्ला की हत्या करने के लिए आए थे, लेकिन मौके पर मौजूद इल्ला के लोगों ने हमला करने आए तीन में से दो लोगों पर हमला कर दिया और चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना अशोक विहार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

लूटपाट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने हाल में डेटिंग एप्प के जरिए लड़की से दोस्ती कर उनके घर में लूटपाट करने वाले दो  शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कमल कुमार और राहुल के रूप में हुई है.  राहुल विपिन गार्डन में जिम चलाता है. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं. लिस ने आरोपियों से लूटी गई गहने, दो मोबाइल, एक क्रेटा कार, चोरी की स्कूटी और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 31 मई को एक महिला ने शिकायत दी कि उसके साथ लूटपाट हुई है. उस महिला ने जो शिकायत पुलिस को दी उसके मुताबिक उसकी मुलाकात DATING  JAUMO APP पर एक युवक से हुई. 

Advertisement

इसके बाद 30 मई को जतिन ने मिलने की जिद की. इसके बाद महिला ने 30 मई की रात जतिन को अपने घर बुलाया. जतिन अपने साथ अपने एक दोस्त को ले गया था. महिला का आरोप है कि दोनों ने उसके हाथ-पांव बांध दिए. फिर कैश और जेवर लूट कर फरार हो गए. महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement