बिहार: पत्नी से अवैध संबंध को लेकर हुआ विवाद, 2 गुटों में मारपीट के बाद डबल मर्डर

बिहार के समस्तीपुर में पत्नी से अवैध संबंध और उसे अगवा करने को लेकर दो गुटों में हुए विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिसके बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.

Advertisement
समस्तीपुर में अवैध संबंध को लेकर डबल मर्डर समस्तीपुर में अवैध संबंध को लेकर डबल मर्डर

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • समस्तीपुर में डबल मर्डर से हड़कंप
  • पत्नी से अवैध संबंध को लेकर विवाद में दो लोगों की हत्या

बिहार के समस्तीपुर में अवैध संबंध को लेकर हुई मारपीट के बाद दो लोगों की हत्या कर दी गई. घटना हसनपुर की है, जहां प्रतिशोध में हुई इस घटना में दोनों तरफ के एक-एक व्यक्ति की जान चली गई. यह पूरा विवाद पत्नी को भगाने और अवैध संबंध को लेकर था.

इस बीच एक पक्ष के लोगों के द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि जिले के हसनपुर परिदह गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई थी. 

Advertisement

इसमें एक पक्ष से जीतन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसे परिजनों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हत्या से गुस्साए परिजनों ने घटना को अंजाम देने वाले कारी यादव को ढूंढना शुरू कर दिया, जिसके बाद वो गन्ने के खेत में छुपा हुआ मिला. 

मृतक के  परिजनों ने कारी यादव पर हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीट दिया. किसी ने इस पिटाई का वीडियो बना लिया जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बाद में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कारी यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. 

इसके बाद उसे डॉक्टरों ने इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही कारी यादव की मौत हो गई. इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत का है और तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

Advertisement

पत्नी को लेकर था विवाद

इस घटना को लेकर रोसड़ा के डीएसपी सहियार अख्तर ने बताया कि जितेन्द्र यादव और कारी यादव के बीच 15 साल पहले से पत्नी को लेकर विवाद चला आ रहा था.

जितेन्द्र यादव कारी यादव की पत्नी को लेकर लापता हो गया था. इसको लेकर कारी यादव ने थाने में अपनी पत्नी के अपहरण की शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद था.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement