तेलंगाना के मुलुगु जिले में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्या कर दी. नक्सिलयों ने मारने से पहले उन पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था. हत्या की ये वारदात शुक्रवार को हुई जिससे इलाके में दहशत फैल गई.
पुलिस के अनुसार, पांच नक्सलियों के एक समूह ने पेनुगोलु गांव के सचिव ऊका रमेश पर उनके घर में हमला किया. हमलावरों ने रमेश पर चाकुओं से वार किया. जब उनकी पत्नी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो नक्सलियों ने उन्हें भी काबू में कर लिया और रमेश पर हमला जारी रखा.
नक्सलियों ने चाकू मारकर किया कत्ल
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर रूप से घायल रमेश को तुरंत एतुरुनगरम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इससे पहले, नक्सलियों ने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति को उसके घर में घुसकर मार दिया था.
हत्या के बाद घटनास्थल पर एक नोट छोड़ा गया, जिसमें दोनों मृतकों पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया गया था. यह पत्र वाजेडु वेंकटपुर क्षेत्र समिति की सचिव शांथा के नाम से था. वारदात के बाद, मुलुगु के पुलिस अधीक्षक शबरीश ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, माओवादियों का यह हमला इलाके में डर फैलाने और ग्रामीणों को पुलिस के साथ सहयोग करने से रोकने के लिए किया गया है. प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे शांत रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. पुलिस ने कहा कि हत्या के दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
aajtak.in