झारखंड: गोलगप्पे खा रही महिला पर किया अश्लील कमेंट, दो पक्षों के बीच जमकर हुआ पथराव, कई घायल

गिरिडीह में गोलगप्पे खा रही महिला पर कुछ युवकों ने अश्लील टिप्पणी की और मौके पर मौजूद दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया. कहासुनी के बीच बात इतनी बढ़ गई नौबत पत्थरबाजी तक पहुंच गई. पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया और लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर दिया. 

Advertisement
गिरिडीह में गोल गप्पे खाने के विवाद में दो गुटों में भिड़ंत (फोटो- आजतक) गिरिडीह में गोल गप्पे खाने के विवाद में दो गुटों में भिड़ंत (फोटो- आजतक)

सत्यजीत कुमार

  • गिरिडीह,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • हटिया रोड में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ
  • पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया
  • गोलगप्पे खाने के विवाद में दो गुटों में हुई पत्थरबाजी

झारखंड के गिरिडीह में गोलगप्पे खा रही महिला पर कुछ युवकों द्वारा कमेंट करने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई और इसमें कई लोग घायल भी हुए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि पुलिस दोनों समुदाय के असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. 

Advertisement

यह घटना पचंबा थाना इलाके के हटिया रोड की है, जहां पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि यह मामला गुरुवार से शुरू हुआ. कुछ महिलाएं गोलगप्पे खा रही थीं, इसी दौरान एक समुदाय के कुछ युवकों ने इनमें से एक महिला पर कुछ अश्लील टिप्पणी की. मौके पर मौजूद दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया. कहा-सुनी के बीच बात इतनी बढ़ गई नौबत पत्थरबाजी तक पहुंच गई. पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया और लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर दिया.  

घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी संजय राणा, पचंबा थाना प्रभारी सौरभ राज भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. वहीं, इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया गया है,  जिनसे पुछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले में पचंबा थाना में दोनों समुदाय के लोगों के द्वारा अलग-अलग FIR दर्ज कराई गई है.  

Advertisement

दूसरी तरफ, इस मामले पर डीएसपी संजय राणा ने बताया कि गुरुवार की शाम हटिया रोड पर कुछ लोग गोलगप्पे खाने पहुंचे थे. इस दौरान किसी महिलाओं पर कमेंट कर दिया जिसकी वजह से विवाद हो गया.  शुक्रवार को कुछ युवकों के द्वारा पथराव किया गया है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

(इनपुट- सूरज सिन्हा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement