दिव्यांग महिला को पुलिस अधिकारी ने मारी लात, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

Police Officer Suspend: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ है, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी दिव्यांग महिला से मारपीट करता नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद उक्त पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. यह घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की है.

Advertisement
पुलिस अधिकारी को किया सस्पेंड. पुलिस अधिकारी को किया सस्पेंड.

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने दिव्यांग महिला से की मारपीट
  • वीडियो वायरल होते ही असिस्टेंट सब इंसपेक्टर को किया सस्पेंड

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक पुलिसकर्मी को दिव्यांग महिला से मारपीट करते देखा जा सकता है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, उक्त पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया. घटना 24 जनवरी की है. और 29 जनवरी को पुलिस अधिकारी को सस्पेंड किया गया है.

जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात इस पुलिसकर्मी की ड्यूटी टाउन हॉल के पास 'नो पार्किंग एरिया' में लगी हुई थी. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि नो पार्किंग एरिया में उस महिला की गाड़ी खड़ी थी. पुलिसकर्मी महिला की गाड़ी को उठवा रहे थे. इस दौरान उस दिव्यांग महिला और पुलिसकर्मियों के बीच बहस शुरू हो गई.

Advertisement

बाद में दिव्यांग महिला ने अचानक से पुलिस अधिकारी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिसके चलते असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को चोट लग गई. फिर गुस्से में आकर पुलिस अधिकारी ने उस दिव्यांग महिला को लात मार दी.

2 मिनट 28 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस अधिकारी उस दिव्यांग महिला को गुस्से में लात मार रहा है. जब वह खड़ी होती है तो वह उसे उसके बालों से खींचते हुए फिर मारता है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

3 पुलिसकर्मियों की पिटाई के मामले में 5 गिरफ्तार
वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में 3 पुलिसकर्मियों की पिटाई के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को पकड़ा है.  एक दिन पहले पुलिसकर्मियों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था.

Advertisement

नरोदा पुलिस के मुताबिक, तीन पुलिसकर्मियों पर तब हमला किया गया जब वे नरोदा एसटी वर्कशॉप के पास शराब माफिया जिग्नेश परमार के भाई को पकड़ने गए थे. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. पुलिस ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत दर्ज की गई. अपराध शाखा और पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया और मामले में एक नाबालिग सहित छह को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement