दो देशों के चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम, इस चूक से पकड़े गए

महराजगंज जिले में भारत और नेपाल सीमा के पास सजह जनसेवा केंद्र में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश कर पुलिस ने चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है.

Advertisement
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 48 घंटे में पकड़े गए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 48 घंटे में पकड़े गए

अमितेश त्रिपाठी

  • महराजगंज,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • चोरी गया पूरा सामान बरामद
  • सीसीटीवी और मॉनिटर ले गए थे चोर

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत और नेपाल सीमा के पास सजह जनसेवा केंद्र में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश 48 घंटे के अंदर हो गया है. ऐसा कहा जाता है अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कोई न कोई सबूत छोड़ जाता है. इस घटना में भी कुछ ऐसे ही हुआ. चोर, चोरी के सबूत मिटाने के लिए मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे और एलईडी मॉनिटर तो अपने साथ ले गए लेकिन डीवीआर ले जाना भूल गए.

Advertisement

48 घंटे के अंदर चोर हुए गिरफ्तार

पुलिस ने डीवीआर को कब्जे में लिया और हार्ड डिस्क से फुटेज निकाली और आरोपियों की पहचान कर ली. चोरी के कुछ ही घंटों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इनके पास से देसी कट्टा 315 बोर, एक कारतूस 315 बोर, करीब 80 हजार कैश, एक LED TV,दो CCTV कैमरा, एक आधार कार्ड, एक SBI बैंक पासबुक, एक पुराना काले रंग का नोकिया मोबाइल फोन मिला है.

पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया मुकदमा 

ठूठीबारी थाने की पुलिस ने दोनों आरोपी अर्जुन साहनी, अनिल उर्फ गोलू भारती के खिलाफ धारा 457/380, 411 भादवि, कोठीभार थाने में मु0अ0सं0 259/21 धारा 379, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. गोलू भारती नेपाल के मंगलापुर का रहने वाला बताया जा रहा है. अभियुक्तों के पास से चोरी के सभी सामान बरामद कर लिए गए हैं.  

Advertisement

चोरी का सामाना 100 फीसदी रिकवर किया

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि ये चोर वारदात को अंजाम देने के बाद CCTV कैमरा और मॉनिटर साथ ले गए लेकिन इन्हें नहीं पता था कि इनकी चोरी DVR में कैद हो गई है. हमने इनके पास से चोरी के सौ फीसदी सामान की रिकवरी कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement