Darbhanga: बंद घर में हुई चोरी, पुलिस कर रही घर के मालिक का इंतजार

दरभंगा शहर के नगर थाना इलाके के सकमापुल मोहल्ले में एक बंद घर में बुधवार रात चोरी हो गई. बताया जाता है कि बंद घर बिजली विभाग के रिटायर अधिकारी बिपिन बिहारी प्रसाद का है, जो पिछले कई दिनों से रांची में है. इसी मौके का फायदा उठाकर चोर ताला तोड़ कर घर में घुस गए.

Advertisement
चोर ताला तोड़ कर घर में घुस गए चोर ताला तोड़ कर घर में घुस गए

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST
  • रिटायर्ड बिजली अधिकारी के बंद घर में हुई चोरी
  • महंगे गहने और नकदी चोरी होने का शक
  • घर के अंदर सभी अलमारी के लॉकर को तोड़ डाला

बिहार में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया है. घर का मालिक कई दिनों से रांची में रह रहा है. इसका फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर हाथ साफ कर लिया. जब पड़ोसी ने ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. अब पुलिस घर के मालिक का दरभंगा आने का इंतजार कर रही है. ताकि यह पता चल सके कि चोरी कितने की हुई.

Advertisement

दरभंगा शहर के नगर थाना इलाके के सकमापुल मोहल्ले में एक बंद घर में बुधवार रात चोरी हो गई. बताया जाता है कि बंद घर बिजली विभाग के रिटायर अधिकारी बिपिन बिहारी प्रसाद का है, जो पिछले कई दिनों से रांची में है. इसी मौके का फायदा उठाकर चोर ताला तोड़ कर घर में घुस गए.

घर के अंदर सभी अलमारी के लॉकर को तोड़ डाला. चोरों ने कीमती सामानों की तलाश में घर के सामान को इधर-उधर बिखेर दिया. माना जा रहा है कि चोर सिर्फ कीमती सामानों की तलाश कर रहे थे और घर के अंदर से सोने चांदी के गहनों के अलावा नकदी की चोरी कर निकल गए. हालांकि घर के मालिक के यहां नहीं होने के कारण कितने रकम की चोरी हुई इसका अंदाजा फिलहाल नहीं लगाया जा सकता.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

पड़ोसी ने जब घर के दरवाजे के ताले को टूटा देखा तो उसके होश उड़ गए. आनन फानन में इसकी सूचना घरवालों को दी गई. उसके बाद पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद नगर थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस भी फिलहाल घर के लोगों के आने के इंतजार में है.

यह भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement