तेलंगाना: चलती बस में लड़की से रेप, ड्राइवर अरेस्ट

तेलंगाना (Telangana) में एक निजी बस में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ बस के चालक ने चाकू के बल पर दुष्कर्म किया. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
प्राइवेट बस में ड्राइवर ने महिला के साथ किया दुष्कर्म. (Representative image) प्राइवेट बस में ड्राइवर ने महिला के साथ किया दुष्कर्म. (Representative image)

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • चाकू दिखाकर वारदात को दिया अंजाम
  • कुकटपल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

तेलंगाना (Telangana) की एक 29 वर्षीय लड़की ने आरोप लगाया है कि एक निजी बस के चालक ने चलती बस में चाकू के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. शिकायत में महिला ने कहा है कि चालक ने एक दूसरे चालक को बस ड्राइव करने को दी, उसके बाद उसने धमकी देकर दुष्कर्म किया.

एजेंसी के अनुसार, महिला ने पिछले हफ्ते यहां कुकटपल्ली पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि वह 23 फरवरी की रात को भीमावरम जाने वाली निजी बस में सवार हुई थी. दो घंटे के सफ़र में आरोपी ड्राइवर ने बस के दूसरे ड्राइवर को बस चलाने को कहा. इसके बाद आरोपी महिला के पास पहुंचा और उसके पास सीट पर बैठ गया. इसके बाद आरोपी ने उसे चाकू से धमकाया और कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान: 5 साल की बच्ची से रेप, लोगों के दबाव में पीड़ित परिवार को ही छोड़ना पड़ा गांव

महिला ने शिकायत में कहा कि उसने हैदराबाद वापस आने के बाद शिकायत की. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर बस चालक के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने और अन्य संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement