यूपी में जुमे की नमाज के बाद हंगामे और पथराव की आशंका को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है. प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए प्रशासन ने खास बंदोबस्त किए हैं. इसी बीच सूबे के हमीरपुर से एक वीडियो वायरल हुआ. जहां पर प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए की गई रिहर्सल के दौरान पुलिस की बंदूकें फेल हो गईं. फायर के दौरान बंदूकों से गोलियां नहीं चल पाईं.
यह वायरल वीडियो बीती शाम मौदहा कोतवाली कस्बे का है. जहां गुरुवार शाम पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया था. इसके अलावा गल्ला मंडी में प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए डेमो भी कराया गया था. डेमो के दौरान आंसू गैस के गोले छोड़ना और हवाई फायर कर के दंगाइयों को भगाने का प्रयास भी शामिल था.
अपर एसपी अनूप कुमार ने एंटी रायट गन (Tear Gas Gun) को चलाने का कई बार प्रयास किया. इस गन से एक भी फायर नहीं हो सका. इसके अलावा सीओ ने टीअर गैस गन चलाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन नहीं चल सकी. जिसकी वजह से पुलिस को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.
बता दें कि हमीरपुर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से कोशिशों में जुटी है. बीते शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में जमकर प्रदर्शन और हंगामा हुआ था. इसलिए मौदहा कोतवाली कस्बे में फ्लैग मार्च और मॉक ड्रिल किया गया, लेकिन इस दौरान पुलिस की एंटी रायट गन (Anti Riot Gun) और टीअर गैस गन फेल हो गई.
नाहिद अंसारी