बेगूसराय: छात्रा के घर में घुसने पर टीचर को तालिबानी सजा, भीड़ ने पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर

बिहार के बेगूसराय में एक निजी शिक्षक को छात्रा के घर में घुसने पर भीड़ ने तालिबानी सजा दी. टीचर को पकड़कर कर चौराहे पर बिजली के पोल से बांधा गया और फिर बेरहमी से उनकी पिटाई की गई. अब टीचर की हालत गंभीर है.

Advertisement
बेगूसराय में भीड़ ने टीचर को बुरी तरह पीटा बेगूसराय में भीड़ ने टीचर को बुरी तरह पीटा

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST
  • छात्रा के घर घुसने पर टीचर की बुरी तरह पिटाई
  • भीड़ के हमले से टीचर घायल, हालत गंभीर

बेगूसराय में एक प्राइवेट शिक्षक को छात्रा के घर में घुसने के आरोप में भीड़ ने तालिबानी सजा देते हुए बिजली के पोल में बांधकर बेरहमी से पीट दिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्तापुर गांव की है.

वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष के आवेदन पर शिकायत दर्ज की है. अब पुलिस वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हुई है.

Advertisement

वहीं इस घटना को लेकर मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि प्राइवेट शिक्षक पर एक छात्रा के घर में घुसने के आरोप में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पीड़ित शिक्षक को एक पोल से बांधा गया था उसके बाद लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. भीड़ की पिटाई से बुरी तरह घायल टीचर का  इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्तापुर गांव में प्राइवेट शिक्षक नंद किशोर सिंह उर्फ नैना 9 मई की रात को पत्तापुर गांव में एक लड़की के घर में घुस गये थे जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया.

इसके बाद शिक्षक को गांव के चौराहे पर लाकर बिजली के पोल में बांधा गया और फिर उनकी पिटाई की गई. गंभीर रूप से घायल नंद किशोर सिंह उर्फ नैना का इलाज अभी भी पटना में चल रहा है जहां वो जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

Advertisement

हालांकि घटना के बाद दोनों पक्षों में से किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी. 20 मई को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और शुक्रवार की देर रात पीड़ित परिजनों से आवेदन लेकर एफआईआर दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement