शराब पीते-पीते क्लास में पढ़ा रहा था टीचर, Video वायरल होते ही डीएम ने लिया एक्शन

हाथरस के एक स्कूल से टीचर का क्लासरूम के अंदर बच्चों के सामने शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ है. उसने क्लास के अंदर Beer की बोतल रखी थी. डीएम ने आरोपी टीचर के खिलाफ तुरंत एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया. साथ ही अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए.

Advertisement
वायरल हुआ टीचर का वीडियो. वायरल हुआ टीचर का वीडियो.

राजेश सिंघल

  • हाथरस,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

उत्तर प्रदेश (UP) के हाथरस (Hathras) से स्कूल टीचर का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, यहां स्कूल के अंदर क्लास लेने के दौरान टीचर शराब पीता दिखा. उसने क्लास के अंदर टेबल के नीचे Beer की बोतल रखी हुई थी. उसने पहले से ही काफी शराब पी रखी थी. जब उससे पूछा गया कि ये क्या कर रहे हो आप तो टीचर ने एक और Beer की बोतल निकालकर दिखाई.

Advertisement

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसकी जानकारी जिला अधिकारी रमेश रंजन को लगी तो उन्होंने आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया और अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए. जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला डीआरबी इंटर कॉलेज का है. टीचर ने ये हरकत 30 सितंबर को की है.

जानकारी लगने पर उसे नोटिस भेजा गया था. लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया इसलिए उसे सस्पेंड कर, अब जांच कमेटी बैठा दी गई है. कमेटी पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

डीआईओएस ऋतु गोयल ने बताया कि आरोपी टीचर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमें जो वीडियो मिला है उसमें देखा जा सकता है कि क्लास में कुछ बच्चे बैठे हुए हैं. बच्चों को पढ़ाने की जगह टीचर उन्हीं के सामने Beer की बोतल लेकर बैठा हुआ है. बच्चों के सामने स्कूल में टीचर की ये हरकत बेहद शर्मनाक है. ऐसे टीचर को सिर्फ सस्पेंड करना ही काफी नहीं है. उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement