तमिलनाडु: बाल कटाने आए दलित युवक के साथ गाली-गलौज, SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

एक दलित व्यक्ति के बाल काटने से इनकार करने और गाली-गलौज करने के आरोप में, तमिलनाडु के 3 लोगों पर SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

Advertisement
दलित युवक के साथ दुर्व्यवहार की घटना वीडियो में हुई कैद दलित युवक के साथ दुर्व्यवहार की घटना वीडियो में हुई कैद

अक्षया नाथ

  • सलेम,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • दलित युवक का बाल काटने से किया इनकार
  • गाली-गलौज, 3 लोगों पर मामला दर्ज
  • वडियो में कैद हुई घटना

तमिलनाडु पुलिस ने एससी/एसटी अधिनियम के तहत एक सैलून मालिक और दो अन्य के खिलाफ़ मामला दर्ज किया है. इनपर एक दलित व्यक्ति के बाल काटने से इनकार करने और कथित तौर पर गाली-गलौज करने का आरोप है.

सलेम जिले के थलाइवासल में, 26 वर्षाय पूवरसन बाल कटवाने के लिए सैलून गया था. वहां सैलून के मालिक और नाई ने उसके बाल काटने से मना कर दिया और सैलून में आने से भी रोक दिया, क्योंकि वह दलित है. 

Advertisement

यह घटना कैमरे में कैद हो गई जिसमें सैलून के मालिक अन्नाकिल्ली और नाई लोगनाथन को पूवरसन से कहते हुए दिख रहे हैं कि वे उसके बाल नहीं काटेंगे. वीडियो में पलानीवेल नाम का एक अन्य व्यक्ति को भी देखा जा सकता है. इन सभी को पूवरसन के लिए जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है.

पीड़ित ने थलाइवासाल थाने में शिकायत दर्ज कराई है और तीनों आरोपियों के खिलाफ़ सबूत के तौर पर वीडियो पेश किया.

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने अन्नाकिल्ली, लोगनाथन और पलानीवेल के खिलाफ़ एससी/एसटी एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. आरोपी पलानीवेल को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement