सुषमा बड़ाइक गोलीकांड: दो शार्प शूटर अरेस्ट, जानें साजिश से लेकर किलिंग तक की पूरी कहानी

आईपीएस पीएस नटराजन पर केस करने के बाद सुषमा बड़ाइक चर्चा में आईं थी. उसने नटराजन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. इसके साथ ही वह लखनऊ के एक शूटर के बहनोई को भी ब्लैकमेल कर रही थी. लिहाजा, सलीम सोहराब गैंग के शूटरों ने उसकी रांची में दिन दहाड़े पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement
यूपी एसटीएफ ने इन दोनों शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ ने इन दोनों शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है.

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

रांची में बीते 13 दिसंबर को दिनदहाड़े हुई महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल रहे तीन शूटरों में से दो को गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के पारा इलाके से फरहान और मुदस्सर को गिरफ्तार किया है. दोनों सलीम सोहराब गैंग के शार्प शूटर हैं. उनका तीसरा साथी उमर फरार है.

बताया जा रहा है कि सुषमा बड़ाइक शूटर फरहान के बहनोई को ब्लैकमेल कर रही थी. इसी वजह से शूटरों ने रांची में सहजानंद चौक और हरमू चौक के बीच सुषमा बड़ाइक की दिनदहाड़े 5 गोली मारकर हत्या की थी. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब सुषमा रांची कोर्ट में अपनी केस की पैरवी के लिए जा रही थी. उस दौरान उनका बॉडी गार्ड उनके साथ था. 

Advertisement

दिन दहाड़े गोलीबारी की घटना होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए थे. इसी के जरिये दोनों शूटरों की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए रांची पुलिस ने यूपी एसटीएफ से मदद मांगी थी. 

आईपीएस नटराजन पर केस कर चर्चा में आई थी सुषमा 

बताते चलें कि आईपीएस पीएस नटराजन पर केस करने के बाद सुषमा बड़ाइक चर्चा में आईं थी. उसने नटराजन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. इस मामले में पीएस नटराजन को बर्खास्त कर दिया गया था. इसके साथ ही सुषमा की सुरक्षा के लिए उसे बॉडीगार्ड मुहैया कराया गया था. 

इस वजह से ब्लैकमेल कर रही थी सुषमा  

सुषमा बड़ाइक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के महासचिव और प्रवक्ता दानिश रिजवान को अपने बेटे का पिता बता रही थी. बताया जा रहा है कि लखनऊ के रहने वाले फरहान खान की बहन की शादी साल 2020 में दानिश रिजवान से हुई थी. झारखंड में सुषमा बड़ाइक ने दानिश रिजवान पर यौन शोषण का केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसके बेटे का पिता दानिश हैं. 

Advertisement

गिरफ्तारी से बचने लिए लखनऊ भाग आया था दानिश  

रांची में दानिश रिजवान की गिरफ्तारी को लेकर बवाल मचने लगा, तो दानिश लखनऊ आ गया. लखनऊ में दानिश ने अपने साले फरहान को बताया कि सुषमा नाम की एक लड़की उसे ब्लैकमेल कर रही है. इसके बाद फरहान ने बहनोई को परेशान करने वाली सुषमा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और इसमें लखनऊ के ही अपने दोस्त मुदस्सिर और उमर को भी साथ लिया.

दानिश ने हत्या के लिए पिस्टल, कारतूस और पैसे मुहैया कराए  

दानिश ने फरहान को पटना में दो पिस्टल, 12 कारतूस के साथ 30,000 रुपए और सुषमा बड़ाइक की फोटो मुहैया कराई. फरहान ने इसमें से 12,000 रुपए उमर को दिए और एक चोरी की बाइक लाने को कहा. इस बीच 22 नवंबर को फरहान रांची गया, जहां दानिश ने सुषमा के प्लाजा चौक और हरमू चौक पर स्थित दोनों मकानों की रेकी करवाई. 

चोरी की बाइक खरीदी और हत्या के लिए लग गए पीछे  

फरहान के कहने पर उमर ने चोरी की बाइक खरीदी और मुदस्सिर के साथ उसे लेकर रांची पहुंच गया. कई दिनों की रेकी के बाद 5 दिसंबर को सुषमा बड़ाइक की हत्या करने की कोशिश की गई, लेकिन मौका नहीं मिला. फिर दानिश ने 12 दिसंबर को बताया कि सुषमा बड़ाइक 13 दिसंबर को केस की पैरवी के लिए हाईकोर्ट जाएगी. 

Advertisement

13 दिसंबर की सुबह सुषमा बड़ाइक अपने बच्चे को बॉडीगार्ड के साथ लेकर बाइक से प्लाजा चौक से निकली. तीनों शूटर उसका पीछा करने लगे. फरहान बाइक चला रहा था. मुदस्सिर और उमर पीछे बैठे थे. सुषमा बच्चे को लेकर हरमू चौक के घर पहुंची और बच्चे को छोड़कर बॉडीगार्ड के साथ कोर्ट के लिए जाने लगी.

इसी दौरान फरहान, मुदस्सिर और उमर ने सुषमा बड़ाइक पर 5 गोलियां दाग दीं और मौके से फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी की बाइक को मेन रोड की पार्किंग पर खड़ा की. बस से रांची से वाराणसी गए और वहां से लखनऊ भाग आए.

दानिश रिजवान को रांची पुलिस ने किया था गिरफ्तार  

रांची पुलिस लगातार इस घटना की तफ्तीश कर रही थी. दानिश रिजवान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. तफ्तीश और दानिश से पूछताछ के बाद यूपीएसटीएफ ने लखनऊ से फरहान खान और मोहम्मद मुदस्सीर को पारा इलाके से गिरफ्तार किया है. वारदात को अंजाम देने वाला तीसरा शूटर उमर उर्फ गुड्डू अभी फरार है.

लखनऊ में कई सनसनीखेज वारदात कर चुका है फरहान  

बता दें कि फरहान पहले भी लखनऊ में कई सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे चुका है. चाहें वह ऐशबाग इलाके में श्याम नारायण पांडे हत्याकांड हो या फिर बाजारखाला में अबु जायेद हत्याकांड. फरहान और मुदस्सिर लखनऊ के कुख्यात किलर ब्रदर्स सलीम, सोहराब, रुस्तम के शार्प शूटर हैं. उनके इशारे पर कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement