सुशांत केस: करण जौहर, आदित्य चोपड़ा समेत 7 हस्तियों को मुजफ्फरपुर कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुजफ्फरपुर जिला कोर्ट ने आज एक अहम आदेश जारी किया है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, 8 फिल्मी हस्तियों को खुद या अपने वकील के माध्यम से उनके कोर्ट में हाजिर होना होगा.

Advertisement
करण जौहर (फाइल फोटो) करण जौहर (फाइल फोटो)

मणिभूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • 7 फिल्मी हस्तियों को कोर्ट में पेश होने का आदेश
  • 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने किया था सुसाइड

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई की जांच अभी जारी है. वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा समेत 7 हस्तियों को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी कर दिया है. दरअसल, एडवोकेट सुधीर ओझा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में 17 जून को परिवाद दाखिल किया था. 

Advertisement

जिसमें करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश के नाम शामिल हैं. सुधीर ओझा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए इन सभी को जिम्मेदार ठहराया था. उसी मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अपर राकेश मालवीय ने आज इनके खिलाफ नोटिस जारी कर 21 अक्टूबर को हाजिर होने का आदेश दिया है.

सलमान खान के वकील पेश हुए थे 

बता दें कि 7 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में एडीजे प्रथम के कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस दौरान सलमान खान के वकील साकेत तिवारी उपस्थित हो गए थे. तब एडवोकेट सुधीर ओझा ने कोर्ट से अन्य आरोपितों को नोटिस भेजने की मांग की थी.

सीबीआई जांच के लिए सिफारिश  

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. इस मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस कर रही थी, लेकिन पटना में सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर कराने के बाद बिहार पुलिस ने भी जांच शुरू की. बाद में सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्टि जाहिर करते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी. इसके बाद बिहार सरकार ने केंद्र को सीबीआई जांच के लिए सिफारिश की, जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया. फिलहाल सुशांत सिंह मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement