बूंदी: हाथों पर लिखे 'तुलसी' और 'आशा', चचेरे भाइयों ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

बूंदी में चचेरे भाइयों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सुसाइड करने से पहले दोनों ने एक वीडियो बनाया. जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या की. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
सुसाइड करने से पहले चचेरे भाइयों ने बनाया वीडियो (फाइल- फोटो) सुसाइड करने से पहले चचेरे भाइयों ने बनाया वीडियो (फाइल- फोटो)

aajtak.in

  • बूंदी ,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • युवकों ने हाथों पर प्रेमिकाओं के नाम लिखकर किया सुसाइड
  • चचेरे भाइयों ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, दोनों की मौत
  • आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो

राजस्थान के बूंदी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर दो युवकों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी, बताया जा रहा है कि दोनों चचेरे भाई थे. सोमवार की सुबह दोनों का शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. एक युवक के हाथ पर आशा तो दूसरे के हाथ पर तुलसी नाम लिखा हुआ था. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है, दोनों ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल में वीडियो भी बनाया, जो काफी वायरल हो रहा है. युवकों में से एक पढ़ाई करता था जबकि दूसरा किसी दुकान पर काम करता था और दोनों साथ ही रहते थे. पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि दोनों युवक महेंद्र और देवराज बाइक से ट्रैक पर गए.  फिर दोनों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की. ट्रेन से कटने के बाद दोनों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए. दोनों युवक रिश्ते में चाचा-ताऊ के लड़के थे. 

दो भाइयों ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान 

महेंद्र बूंदी में रहकर रीट की पढ़ाई कर रहा था और देवेंद्र उसी के साथ रहता था.  दोनों दबलाना थाना क्षेत्र के केशवपुरा गांव निवासी है. पुलिस को प्रथम दृष्टया में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. मृतक महेंद्र गुर्जर की आयु  22 वर्ष और देवेंद्र गुर्जर आयु 23 वर्ष है. दोनों युवकों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. अब पुलिस प्रेमिका और सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. 

Advertisement

सुसाइड करने से पहले बनाया वीडियो 

दोनों युवकों का मौत से कुछ घंटे पहले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमें दोनों युवक प्रेम प्रसंग के चलते राजस्थानी रसिये के माध्यम से रेल से कटकर आत्महत्या की बात कहते नजर आ रहे हैं.  दोनों भाई बाइक पर उन्हीं कपड़ों में नजर आ रहे हैं,  जो उन्होंने आत्महत्या के समय पहन रखे थे. साथ ही वीडियो में दोनों युवकों के पीछे से ट्रेन गुजर रही है. इससे यह भी जाहिर हो रहा है कि वीडियो रविवार देर शाम को रेलवे ट्रैक के पास से ही बनाया गया था. 

(बूंदी से भवानी सिंह की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement