सोनीपत: गेस्ट टीचर ने 4 साल के बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी

सोनीपत में एक गेस्ट टीचर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते टीचर ने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
टीचर ने अपने चार साल के बेटे के साथ की खुदकुशी (फाइल- फोटो) टीचर ने अपने चार साल के बेटे के साथ की खुदकुशी (फाइल- फोटो)

पवन राठी

  • सोनीपत ,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • टीचर ने 4 साल के बेटे के साथ की खुदकुशी
  • ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

हरियाणा के सोनीपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गांव बेयापुर के पास रेलवे ट्रैक पर एक गेस्ट टीचर ने अपने 4 साल के बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भेजा. इस घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है. 

Advertisement

रोहतक के कुलताना गांव का रहने वाले गेस्ट टीचर कप्तान और उसके 4 साल बेटे नमन का शव  सोनीपत, दिल्ली रेलवे ट्रैक पर गांव बेयापुर के पास मिला, दोनों के शवों की पहचान 4 साल के नमन के हाथ पर लिखे फोन नंबर से हुई, मिली जानकारी के अनुसार कप्तान का काफी लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था जिसके चलते उसने अपने 4 साल के बेटे नमन के साथ रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. 

ट्रेन के सामने कूदकर टीचर ने की खुदकुशी 

पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक दिल्ली में गेस्ट टीचर के पद पर तैनात था. इस मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी एसएचओ राजकुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव बेयापुर के पास रेलवे ट्रैक पर एक शख्स और एक छोटे बच्चे की डेड बॉडी पड़ी हुई है. मौके पर जाकर देखा तो दोनों मृत मिले.

Advertisement

चार साल के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदा टीचर 

पुलिस का कहना है कि छोटे बच्चे के हाथ पर एक नंबर लिखा हुआ था जिससे उन दोनों की पहचान हुई.  मृतक गांव कुलताना के रहने वाला कप्तान और उसका 4 साल का बेटा नमन था. अभी मामले में गहनता से जांच की जा रही है कि आखिर कप्तान ने अपने बेटे के साथ सुसाइड क्यों किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement