Mirzapur: ढाबा मालिक को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक ढाबा मालिक को गोली मार दी. व्यवसायी को गंभीर हालात में वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है, लोगों के अंदर डर का माहौल पैदा हो गया है.

Advertisement
ज्ञात बदमाशों ने ढाबा मालिक को मारी गोली (फोटो आजतक) ज्ञात बदमाशों ने ढाबा मालिक को मारी गोली (फोटो आजतक)

सुरेश कुमार सिंह

  • मिर्जापुर ,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • बदमाशों ने ढाबा मालिक को गोली मारी
  • गंभीर हालात में अस्पातल में भर्ती
  • बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक ढाबा मालिक को गोली मार दी. गंभीर हालात में ढाबा मालिक को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है, लोगों के अंदर डर का माहौल पैदा हो गया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.  

Advertisement

अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली 

मिर्जापुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलहरा मोड़ पर अज्ञात मोटसाइकिल सवार बदमाशों ने होटल व्यवसायी राजेश यादव को उस समय गोली मार दी जब वो अपने होटल से वापस घर जा रहे थे. गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायल राजेश यादव को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. 

राजेश यादव की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि उनके सीने में गोली मारी गई है. बताया जा रहा है कि राजेश यादव समाजवादी पार्टी से भी जुड़े हैं और इलाके के प्रधान भी रह चुके हैं.  

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

सीओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया इसकी वजह को तलाशा जा रहा है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement