मुंबई: कार में बैठे शिंदे गुट के नेता अल्ताफ पेवेकर पर बैट-हॉकी से हमला, बोले- उद्धव गुट के लोगों का हाथ

एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता अल्ताफ पेवेकर पर सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. सात बांग्ला मेट्रो स्टेशन से घर लौटते वक्त उन पर यह हमला किया. उन्होंने इस हमले के लिए उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
डिवीजन चीफ अल्ताफ पेवेकर हमले में हुए जख्मी डिवीजन चीफ अल्ताफ पेवेकर हमले में हुए जख्मी

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता व अंधेरी और वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र के डिवीजन चीफ अल्ताफ पेवेकर पर हमला हो गया. अल्ताफ सोमवार रात करीब 11:30 बजे जब सात बांग्ला मेट्रो स्टेशन से अपनी कार में घर जा रहे थे तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर बैट-हॉकी से हमला करना शुरू कर दिया.

हमलावरों ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए. इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट भी की. अचानक से हुए हमले से अल्ताफ हक्के-बक्के रह गए. उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन वो मामूली रूप से जख्मी हो गए है. हमले के बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं उन्होंने बताया कि आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे, इसलिए वह उनकी पहचान नहीं कर पाए. हालांकि इस हमले के पीछे उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट के स्थानीय नेताओं को जिम्मेदार बताया है.

Advertisement

अल्ताफ ने इसकी शिकायत वर्सोवा पुलिस से की है लेकिन अभी तक न तो किसी आरोपी की पहचान हो सकती है और न ही गिरफ्तारी. अल्ताफ के मुताबिक राजनीतिक रंजिश के चलते उनकी जान लेने की कोशिश की गई. वहीं अल्ताफ पर हमले की जानकारी मिलते ही उनके समर्थक भी वर्सोवा पुलिस स्टेशन के बाहर जुट गए. उन्होंने भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें तुरंत अरेस्ट करने की मांग की. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement