जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी का मददगार गिरफ्तार, भारी मात्रा हथियार और गोला-बारूद बरामद

कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार को सुरक्षबलों ने आतंकियों के मदद करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने उसके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए हैं.

Advertisement
कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों का मददगार गिरफ्तार. कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों का मददगार गिरफ्तार.

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

लोकसभा चुनाव के बीच सुरक्षाबलों को कश्मीर में बड़ी सफलता मिली है. उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में रविवार को आतंकियों के मदद करने वालों शख्स को पकड़ा है. सुरक्षाबलों ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.

इस बारे में जानकारी देते हुए एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा के पथूट वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ की एक टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन में आरोपी के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद हुआ है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी है.

सोमवार को होगी श्रीनगर में वोटिंग

आपको बता दें कि सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट समेत 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होनी है. जम्मू-कश्मीर में BJP एनडीए गठबंधन के साथ सभी 5 सीटों पर चुनावी मैदान में है. वहीं, जेकेएनसी INDIA ब्लॉक का हिस्सा होने के बावजूद अकेले पांचों सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement