स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से वापस लौट रही छात्रा को सरकारी बस ने कुचला, मौके पर ही मौत

लिस ने मौके से भागे बस चालक गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन क्षेत्र के निवासियों ने शिकायत की है कि अगर अधिकारियों ने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवा दिया होता तो इस तरह की गंभीर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता था.

Advertisement
चेन्नई में छात्रा को बस ने कुचला चेन्नई में छात्रा को बस ने कुचला

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

15 अगस्त को देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. लाल किले से लेकर सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया गया. इस बीच चेन्नई से एक दुखद खबर सामने आई है. जहां स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से लौट रही एक छात्रा को सरकारी बस ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने फरार बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक चेन्नई के नेमिलिचेरी की रहने वाली 17 वर्षीय लक्ष्मी श्री क्रोमपेट के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह अपनी दोस्त के साथ साइकिल से वापस लौट रही थी. 

सीसीटीवी में दिखी बस

जैसे ही उन्होंने हस्तिनापुरम को पार किया, पीछे से आ रही 52 एच नंबर की एक सरकारी बस ने उसे टक्कर मार दी. जिससे लक्ष्मी श्री संतुलन खो बैठी और बस के नीचे गिर गई. जिसके बाद बस का पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इलाके के एक सीसीटीवी कैमरे में बस को साइकिल पर सवार दो बच्चों के पीछे से जाते हुए देखा गया है.

लोगों ने की अतिक्रमण की शिकायत

उधर, पुलिस ने मौके से भागे बस चालक गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन क्षेत्र के निवासियों ने शिकायत की है कि अगर अधिकारियों ने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवा दिया होता तो इस तरह की गंभीर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता था. लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के कारण सड़क पर वाहन चलने के लिए जगह ही नहीं बचती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement