यूपी में सपा MLA जाहिद बेग के घर मिली लड़की की लाश, फोरेंसिक टीम सहित जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के भदोही में सपा विधायक के घर 18 साल की लड़की की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की नौकरानी का शव उनके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला.

Advertisement
 भदोही में सपा विधायक के घर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लड़की की लाश. भदोही में सपा विधायक के घर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लड़की की लाश.

aajtak.in

  • भदोही,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही में सपा विधायक के घर 18 साल की लड़की की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की नौकरानी का शव उनके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. फोरेंसिक टीम भी हर पहलू की जांच कर रही है.

Advertisement

क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान ने बताया कि मृतक लड़की का नाम नाजिया है. वो पिछले कई सालों से जाहिद बेग के घर में काम कर रही थी. उसका परिवार मामदेव इलाके में कांशीराम आवास में रहता था. वो मलिकाना मोहल्ले में विधायक के घर के ऊपरी तल पर एक कमरे में रहती थी. उसी कमरे में उसका शव पंखे से लटका मिला है. सोमवार की सुबह जब वो काफी देर तक नहीं जागी, तो विधायक के परिवार देखा कि उसका शव पंखे से लटक रहा था.

सीओ ने बताया कि नाजिया के शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया जाएगा. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. इस घटना पर सपा विधायक जाहिद बेग ने बताया कि नाजिया पिछले आठ साल से उनके घर में काम कर रही थी. उसे घर की ऊपरी मंजिल पर स्टोर रूम में रहने के लिए जगह दी गई थी. सुबह जब दूसरी नौकरानी उसको जगाने गई तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
 
क्षेत्राधिकारी भदोही, स्थानीय पुलिस और फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक की जांच में यह पता नहीं चल पाया है कि यदि युवती ने आत्महत्याकी है, तो उसकी वजह क्या थी. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द कारणों का पता लगा लिया जाएगा.

---- समाप्त ----
इनपुट- भदोही से महेश जायसवाल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement