दिल्ली: डंपर-कार के बीच भीषण टक्कर, गाड़ी के नीचे दबी बच्ची बोली- अंकल, मेरे मम्मी-पापा कहां हैं?

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने कार काटकर शवों को बाहर निकाला.

Advertisement
सड़क हादसे में दंपति की मौत सड़क हादसे में दंपति की मौत

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • सड़क हादसे में दंपति की मौत
  • चलती कार पर डंपर गिरने से हुआ हादसा

दिल्ली के आर.के पुरम रिंग रोड पर एक भयानक सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई और उनकी 6 साल की मासूम बच्ची को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि देर रात डंपर का संतुलन अचानक बिगड़ गया और साथ में चल रही कार पर पलट गया. इस हादसे में कार चला रहे शख्स और उसकी पत्नी की मौत हो गई और कार की पीछे वाली सीट पर सो रही बच्ची बाल-बाल बच गई. 

Advertisement

पुलिस ने डंपर ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को भी जब्त कर लिया है. मृतक की पहचान 35 साल के मनीष शर्मा और शिप्रा के तौर पर हुई है. जो नोएडा में रहते थे. मनीष शर्मा जिंदल ग्रुप में बतौर लीगल एडवाइजर काम करते थे और वो मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे पीएस आरके पुरम में रिंग रोड पर यह दुर्घटना हुई. 

सड़क हादसे में दंपति की मौत 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईड्रॉलिक क्रेन से कार की बॉडी को काटकर शवों को बाहर निकाला और घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि मनीष अपने परिवार के साथ बड़े भाई आशीष की शादी की सालगिरह पर हरियाणा के भिवाड़ी हरियाणा गए थे रात में दोनों परिवारों ने साथ खाना खाया. इसके बाद मनीष नोएडा अपने घर के लिए निकल गए. आरके पुरम में हयात होटल के सामने तेज रफ्तार ट्रक उनकी गाड़ी जा गिरा, जहां पर दोनों की मौत हो गई और बच्ची बच गई.

Advertisement

कार के परखच्चे उड़ गए

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने कार काटकर शवों को बाहर निकाला. बच्ची का पैर कार की पिचकी हुई छत में फंसा था और बार-बार पूछ रही थी मेरे मम्मी-पापा कहां हैं. बच्ची को निकालकर तुरंत ही एम्स में भर्ती कराया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement