'मायके ले जा रहा हूं' कहकर नव विवाहिता को ले गया रिश्ते में लगने वाला भाई, 25 दिन तक बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

राजस्थान के धौलपुर (Rajasthan Dholpur) में एक नव विवाहिता की ससुराल उसी के गांव का युवक पहुंचा. उसने सबको नव विवाहिता का भाई बताया और मायके ले जाने की कहकर नवविवाहिता को वहां से ले गया. युवक ने नव विवाहिता को किसी अंजान जगह पर ले जाकर बंधक बना लिया और 25 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया.

Advertisement
नव विवाहिता का भाई बताकर ससुराल से ले गया, बंधक बनाकर किया दुष्कर्म. (Representative image) नव विवाहिता का भाई बताकर ससुराल से ले गया, बंधक बनाकर किया दुष्कर्म. (Representative image)

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST
  • पीड़िता की 14 मई 2021 को हुई थी शादी
  • पुलिस ने मेडिकल करवाकर दर्ज किया मामला

राजस्थान के धौलपुर (Rajasthan Dholpur) में रिश्तों को शर्मसार कर देने की घटना सामने आई है. यहां एक रिश्ते में लगने वाले भाई ने कथित तौर पर नव विवाहिता का किडनैप कर लिया और उसके बंधक बनाकर 25 दिन तक दुष्कर्म किया. चंगुल छूटकर पीड़िता ससुराल पहुंची और आपबीती बताई. ससुराली पीड़िता को लेकर कोलारी पुलिस थाना पहुंचे और नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने नव विवाहिता का मेडिकल करवाकर उसके बयान दर्ज किए. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, 27 जनवरी 2021 को एक युवक ने अपनी पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसमें उसने कहा था कि उसकी पत्नी को उसके गांव का आकाश नाम का युवक खुद को भाई बताकर मायके ले जाने की कहकर ले गया था. लेकिन पत्नी मायके नहीं पहुंची. काफी तलाश भी की, मगर कुछ पता नहीं चला.

पीड़िता ने कहा- UP के किसी शहर में ले गया था आरोपी

आरोपी आकाश के चंगुल से किसी तरह छूटकर पीड़ित विवाहिता अपनी ससुराल पहुंची. पूरी घटना की बात अपने परिजन को बताई. विवाहिता की बात सुनकर परिजन उसे पुलिस थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताई. उसने पुलिस को बताया कि आकाश उसे यूपी के किसी शहर में ले गया था. वहां एक कमरे में उसे बंधक बना लिया. इसके बाद 25 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

Advertisement

एसपी बोले- जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी

इस मामले में पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि कौलारी थाना क्षेत्र में एक युवक ने मुकदमा दर्ज कराया गया था कि उसकी पत्नी का किडनैप कर लिया गया है. मामले में पुलिस ने जांच की. उसकी पत्नी को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है. पीड़िता ने कहा है कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई है, मामले में अनुसंधान कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement