बिहार: चाकू की नोक पर अधेड़ उम्र के शख्स ने गर्भवती महिला के साथ किया रेप, आरोपी फरार

मुंगेर से एक गर्भवती महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है जब महिला घर पर अकेले थी तब अधेड़ उम्र के एक आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

गोविंद कुमार

  • मुंगेर ,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • गर्भवती महिला के साथ बलात्कार
  • पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

बिहार के मुंगेर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां दिन-दहाड़े घर में घुसकर एक अधेड़ उम्र के शख्स ने 19 साल की गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. गंभीर अवस्था में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले को लेकर डीएसपी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. उसे पकड़ने के लिए जगह- जगह छापेमारी की जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

गर्भवती महिला के साथ बलात्कार 

यह मामला मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव का है, जहां पर पड़ोस में रहने वाले शख्स ने गर्भवती महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति गुजरात में ट्रक चलाता है और घर पर अपनी जेठानी के साथ रहती है. पीड़िता ने बताया कि जब वो घर पर अकेले थी तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपी घर में घुस आया और चाकू की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया. 

चाकू की नोक पर महिला के साथ रेप 

इस मामले में पीड़िता की जेठानी ने पुलिस को बताया कि आरोपी उन्हें हमेशा तंग करता था. जब भी पीड़ित को उसके घर पानी लेने जाना पड़ता तो वो उसके साथ छेड़खानी करता और उसके शरीर को गलत तरीके से छूने की कोशिश भी करता.  

Advertisement

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी 

वहीं इस मामले में सदर डीएसपी नंद जी प्रसाद ने बताया कि गांव मिर्जापुर बरदह में एक शादीशुदा महिला रहती है.उसका पति गुजरात में ट्रक चलाता है और जब वो घर पर अकेले थी तब गांव का ही रहने वाला 50 साल का युवक उसके घर में घुस आया और उसके साथ गलत काम किया.  महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है और उनका मेडिकल कराया जा रहा है. अभियुक्त को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल वो फरार है. महिला गर्भवती है या नहीं इसकी भी जांच कराई जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement